जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ: यूपी में लगातार गर्मी का कहर बढता जा रहा है. जिसके बाद मौसम विभाग ने21 जिलों में गर्मी और लू को लेकर अलर्ट जारी किया है,आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने जारी की सूची ,रायबरेली, सुल्तानपुर , बांदा चित्रकूट में अलर्ट जारी,प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर में अलर्ट,आजमगढ़, मऊ और बलिया के लिए अलर्ट जारी,लखनऊ के साथ-साथ 21 जिलों में अलर्ट जारी.
23 अप्रैल से फिर बदलेगा मौसम
पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद 23 अप्रैल से एक बार फिर यूपी का मौसम बदलेगा. 23 अप्रैल को मौसम साफ हो जाएगा और एक बार फिर गर्मी देखने को मिलेगी. बता दें कि 23 अप्रैल से आसमान साफ रहेगा और हवाओं की रफ्तार में भी कमी देखी जाएगी. इससे फिर गर्मी बढ़ेगी.
हीटवेव से मिली राहत
बता दें कि पिछले दिनों यूपी में चुभती जलती गर्मी के मौसम का कारण लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हो रही थी. तेज धूप और दिन-ब-दिन बढ़ते पारे के कारण शरीर को तपा देने वाली लू चल रही थी. उत्तर प्रदेश के 21 जिलों में गर्मी और हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया था. जिसमें शाहजहांपुर, कानपुर नगर, आगरा, गोरखपुर, फुरसतगंज जैसे कुल 21 जिलों में लू और तपतपाती गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया था.
ये भी पढ़ें-अतीक-अशरफ मर्डर, शूटर सनी ने बताया अतीक को मारने के लिए किसने दिए हथियार
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बुधवार को सबसे अधिक तापमान 44.2 डिग्री दर्ज किया गया. जिसमें प्रयागराज, बदायूं और हमीरपुर जिला शामिल है. मोहम्मद दानिश ने बताया कि जिला आगरा, शाहजहांपुर, कानपुर नगर, फुरसतगंज, गोरखपुर में सबसे ज्यादा तापमान और लू रिकॉर्ड किया गया.
ये भी पढ़ें-जल्दी ही छूट जाएगा अतीक अहमद का हत्यारा अरुण मौर्य, जानें कैसे