Tuesday - 29 October 2024 - 11:27 AM

यूपी में एलर्ट, धार्मिक परिसर से बाहर न आए आवाज

जुबिली न्यूज डेस्क

बीते शनिवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। योगी सरकार ने बिना अनुमति के धार्मिक जुलूस या शोभा यात्रा के साथ ही माइक की आवाज को परिसर तक ही रखने का आदेश दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपनी धार्मिक विचारधारा के अनुसार सभी को अपनी उपासना पद्धति को मानने की स्वतंत्रता है। माइक का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन यह सुनिश्चित हो कि माइक की आवाज धार्मिक परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए, जिससे अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।

इतना ही नहीं सीएम योगी के आदेश में कहा गया है कि नए स्थलों पर माइक लगाने की अनुमति न दें।

धर्मगुरुओं से संवाद करें अधिकारी

अधिकारियों को दिए निर्देश में कहा गया है कि आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण धार्मिक पर्व-त्योहार हैं। रमजान का महीना चल रहा है। ईद और अक्षय तृतीया एक ही दिन होना संभावित है। ऐसे में वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा।

थानाध्यक्ष से लेकर एडीजी तक अगले 24 घंटे के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के धर्मगुरुओं, समाज के अन्य प्रतिष्ठित जनों के साथ सतत संवाद बनाएं।

यह भी पढ़ें :  सावधान! भारत में बढ़ी कोरोना की रफ्तार

यह भी पढ़ें :  यूपी के इस गांव में पांच साल से नहीं है बिजली फिर भी देना पड़ रहा बिल

यह भी पढ़ें :  अब इस राज्य में धर्म संसद में हिंदुओं से की गई अधिक बच्चे पैदा करने की अपील 

अपने क्षेत्र में रहें अधिकारी

योगी ने अधिकारियों से कहा कि तहसीलदार, एसडीएम, थानाध्यक्ष हो अथवा सीओ, सभी अपनी तैनाती के क्षेत्र में ही रात्रि विश्राम करें। शासकीय आवास है तो वहां रहें अथवा किराए का आवास लें, लेकिन रात्रि में अपने ही क्षेत्र में रहें। इस व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। ड्रोन का उपयोग कर स्थिति पर नजर रखें। हर दिन सायंकाल पुलिस बल फुट पेट्रोलिंग जरूर करे। पीआरवी 112 एक्टिव रहे।

छुट्टियां चार मई तक रद्द

त्योहार और सतर्कता के मद्देनजर पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां चार मई तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। योगी के निर्देश पर चीफ सेक्रेटरी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। जो अधिकारी पहले से अवकाश पर हैं उनसे भी 24 घंटे के अंदर तैनाती स्थल पर लौटने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र में लाउडस्पीकरों के इस्तेमाल पर चल रहे विवाद को लेकर सरकार ने क्या कहा?

यह भी पढ़ें :  इस मामले में आजम खान को SC से मिली बड़ी राहत

यह भी पढ़ें :  WOW ! देने होंगे 5 सही जवाब और 15 हजार रुपये जीतने का सुनहरा मौका… जानें कैसे

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com