जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. नये साल की दस्तक के साथ ही देश के चार राज्यों में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान की रिपोर्ट में बताया गया है कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, केरल और हिमाचल में बर्ड फ्लू पहुँच चुका है.
मृत पक्षियों की जांच में बर्ड फ्लू होने की पुष्टि हुई है. दिल्ली में बर्ड फ्लू को लेकर कंट्रोल रूम बना दिया गया है. संस्थान इस रोग को लेकर पूरी तरह से सतर्क है और सभी राज्यों से नमूने भेजने को कहा है.
दरअसल केरल में बत्तखों और हिमाचल में प्रवासी पक्षियों की अचानक हुई मौत के बाद बर्ड फ्लू की जांच शुरू हुई. चार राज्यों में एलर्ट घोषित कर दिया गया है. उत्तराखंड ने भी अपने सैम्पल जांच के लिए भेजे थे लेकिन खराब हो जाने की वजह से वहां से दोबारा सैम्पिल भेजने को कहा गया है.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
यह भी पढ़ें : प्रीस्ट और पालिटीशियन इस मुल्क के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं : गोपाल दास नीरज
यह भी पढ़ें : अपने ही तीन राज्यों को पैकिंग में कोरोना भेजने के बाद एलर्ट हुआ चीन
यह भी पढ़ें : बगैर बैट और बॉल के शुरू होने वाली है महेन्द्र सिंह धोनी की दूसरी पारी
पशुपालन विभाग के निदेशक डॉ. संतोष मलिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश से फिलहाल बर्ड फ्लू का कोई केस नहीं मिला है लेकिन यूपी से लगे जिलों में बर्ड फ्लू के केस मिलने की वजह से यूपी को सतर्क रहने की ज़रूरत है.