जुबिली न्यूज डेस्क
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आजाद पर मथुरा में पथराव हुआ, जिसके विरोध में आज पार्टी ने लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन आयोजित किया। इस प्रदर्शन के तहत चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता राजभवन घेरने के लिए निकल पड़े हैं। प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने हजरतगंज के चारों ओर कड़ी बैरिकेडिंग की है और राजभवन जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया है।
इसके अलावा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज और बापू भवन सचिवालय के तीन मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है। पूरे लखनऊ को अलर्ट पर रखा गया है, और परिवहन निगम की बसें अवध बस स्टॉप से वापस की जा रही हैं। गंज के आसपास करीब तीन किलोमीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से सुरक्षा के लिहाज से बंद किया गया है। चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पार्टी का प्रदर्शन चल रहा है, जबकि पुलिस ने कई ASPA नेताओं को हाउस अरेस्ट भी किया है।
हजरतगंज पुलिस ने धरपकड़ तेज कर दी है और जिन नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है, उनमें जिला संगठन मंत्री सूफियान खान और नगर महासचिव मोहम्मद दाऊद शामिल हैं। वहीं, बरेली में रविवार देर रात भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया, जो चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में प्रदर्शन करने लखनऊ जाने वाले थे।
ये भी पढ़ें-संन्यास पर रोहित की दो टूक, बोले-कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें
पुलिस ने पहले ही मोर्चा संभाल लिया है और परिवर्तन चौक पर भी भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चंद्रशेखर आजाद ने परिवर्तन चौक से पैदल मार्च करते हुए राजभवन तक जाने की अपील की थी, लेकिन पुलिस ने इस पर पूरी तैयारी के साथ जवाब दिया है और प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए चारों ओर बैरिकेडिंग की गई है। प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ किशोर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक और अन्य जिला अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं।