Saturday - 2 November 2024 - 7:06 PM

हनुमान जयंती पर पूरे देश में अलर्ट, जानें बंगाल-दिल्ली से लेकर अन्य शहरों का इंतजाम

जुबिली न्यूज डेस्क 

देश में 30 मार्च को रामनवमी पर कई राज्यों में हिंसा भड़क गई थी. पश्चिम बंगाल और बिहार में हालात सबसे बुरे थे. हिंसा में कई लोग जख्मी हो गए थे. उपद्रवियों ने दर्जनों वाहन जला दिए थे, दुकानों-घरों में जमकर तोड़फोड़ की थी.  आज हनुमान जयंती है लेकिन इस बार हर जगह अलर्ट रहने का आदेश दिया गया है. हनुमान जयंती पर केंद्र सरकार भी खास  नजर बनाए हुए है. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए कहा है. मंत्रालय ने कहा कि देश में जहां-जहां धारा-144 लागू की गई है, उन इलाकों में शोभायात्रा न निकालने दी जाए.

मंत्रालय ने ट्वीट किया- “गृह मंत्रालय की ओर से हनुमान जयंती पर एडवाइजरी जारी कर राज्य सरकारों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने, त्योहार का शांतिपूर्ण पालन करने और समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वाले लोगों की निगरानी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. राज्य ऐसे हर तत्व पर नजर रखे, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की आशंका हो सकती है. जानते हैं राज्यों में क्या है तैयारी.

दिल्ली 

दिल्ली पुलिस हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट है. पुलिस ने एक दिन पहले जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला. इलाके में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं. विश्व हिंदू परिषद इसी इलाके से शोभायात्रा निकालेगी. दरअसल पिछले साल 16 अप्रैल को इसी इलाके में हनुमान जयंती की शोभा यात्रा पर पथराव के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 9 लोग जख्मी हो गए थे.

बंगाल 

पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर भड़की हिंसा को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी ने तीन अति संवेदनशील इलाकों कोलकाता, चंदानगर और बैरकपुर में केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक-एक कंपनी को तैनात करने का फैसल किया है. हालांकि उन्होंने कलकत्ता हाई कोर्ट की फटकार के बाद यह कदम उठाया है.

बिहार: 

बिहार में बिहारशरीफ और सासाराम में हुई हिंसा के बाद नीतीश सरकार अलर्ट है. आरजेडी ने कहा है कि इस बार जो भी गड़बड़ी करेगा बिहार सरकार उसे छोड़ेगी नहीं. सभी संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. पटना के हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती के मौके पर भव्य कार्यक्रम होता है, ऐसे में वहां पर सुरक्षा को लेकर खास इंतजाम किए जा रहे हैं. राज्य सरकार के मंत्री भी दावा कर रहे हैं कि इस बार नाम रामनवमी जैसी हिंसा नहीं होगी.

महाराष्ट्र:

महाराष्ट्र में रामनवमी के चार दिन बाद अब अहमदनगर में दो गुट आपस में भिड़ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव और मारपीट की घटना हुई. बताया जा रहा है कि झंडा लगाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद माहौल बिगड़ गया. फिलहाल पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने इलाके में पेट्रोलिंग तेज कर दी है. इसके अलावा पुलिस की एक टीम को भी इलाके में तैनात कर दिया गया है. पुलिस जोर देकर कह रही है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त है और किसी तरह की हिंसा नहीं होने दी जाएगी.

यूपी 

यूपी में भी पुलिस और खुफिया तंत्र को एक्टिव कर दिया गया है. वह हनुमान जयंती पर किसी भी तरह की आशंका के मद्देनजर उपद्रवियों पर नजर रखे हुए हैं. स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि हनुमान जयंती समेत सभी आगामी त्योहारों पर कड़े सुरक्षा प्रबंधों के लिए पहले ही पुलिस को अलर्ट कर दिया यगा है. पुलिस लगातार फुट पेट्रोलिंग कर रही है. मिश्रित आबादी और संवेदनशील जगहों पर पुलिस की कड़ी निगरानी है. डिप्टी सीएम ने कहा कि हम हर हाल में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखेंगे.

झारखंड 

झारखंड के साहिबगंज में आपसी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की गई है. यहां के पटेल चौक में हनुमानजी की प्रतिमा को असमाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया. इससे नाराज लोगों ने तीन घंटे तक एनएच 80 को जाम कर दिया गया. बहरहाल पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत करा दिया था. पुलिस लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं अब हनुमान जयंती को देखते हुए इलाके में पुलिस बल बढ़ा दिया गया है. उपद्रवी कोई हरकत न कर दें, इसलिए लगातार गश्त कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-निकाय चुनाव से पहले वरुण गांधी ने CM योगी को इसलिए लिखा लेटर

तेलंगाना: 

तेलंगाना में हनुमान जयंती के जुलूसों को देखते हुए पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. सरकार ने डीआईजी और उससे ऊपर के रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों को जुलूसों की निगरानी करने और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील जिलों में जरूरत पड़ने पर शिविर लगाने को कहा. हैदराबाद में विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल सुबह 11:30 बजे गोवलीगुडा राम मंदिर से जुलूस निकालेगा. अधिकारियों को सोशल मीडिया सामग्री की निगरानी के लिए विशेष दल बनाने और गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई शुरू करने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें-PM से शाह रशीद अहमद कादरी ने क्यों कहा-आपने मुझे गलत साबित कर दिया…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com