जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने चेकिंग के दौरान इंदिरानगर क्षेत्र से हरियाणा से तस्करी करके लाई गई 1150 पेटी शराब बरामद की, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक अपराध शाखा दीपक कुमार सिंह के नेतृत्व में इंदिरानगर क्षेत्र से पुलिस ने चेकिंग के दौरान रविवार शाम एक ट्रक को पकड़ लिया।
ट्रक में हरियाणा से लाई गई 1150 पेटी शराब बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मौके से ट्रक चालक सोनीपत हरियाणा निवासी आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ट्रक मालिक और शराब ठेकेदार की तलाश कर रही है। गिरफ्तार चालक को जेल भेज दिया गया है।