जुबिली न्यूज डेस्क
टोक्यो ओलंपिक खेलों के दौरान मादक पेय पदार्थों पर प्रतिबंध रहेगा। बुधवार को इसकी घोषणा टोक्यो-2020 की अध्यक्षा सीको हाशीमोटो ने की।
हाशीमोटो ने कहा कि खेलों के दौरान ‘सुरक्षा’ को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
हाशीमोटो ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि ओलंपिक खेलों के आयोजकों में से एक, असाही ब्रुअरीज ने भी इस फैसले का स्वागत किया है।
यह भी पढ़ें : मोदी संग बैठक से पहले महबूबा का ऐलान, अनुच्छेद 370 की बहाली…
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के बाद युवाओं को हो रही दिल से जुड़ी ये बीमारी
यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन के बाद युवाओं को हो रही दिल से जुड़ी ये बीमारी
ओलंपिक खेलों को शुरू होने में अब सिर्फ 30 दिन बाकी हैं और आयोजकों का सारा ध्यान खेलों को सुरक्षित ढंग से आयोजित कराने पर है।
आयोजकों ने स्टेडियमों के बाहर मादक पेय पदार्थों की बिक्री और उन्हें स्टेडियम के अंदर ले जाने पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें : मिशन 2022 के लिए निषाद पार्टी ने भाजपा के सामने रखी ये शर्त
वहीं जापान के कुछ वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह दलील दी थी कि मादक पेय पदार्थों की बिक्री और उसका सेवन करने से सोशल डिस्टेन्सिंग के पालन की संभावना कम होती है, इसलिए खेलों के दौरान इस पर प्रतिबंध लगाया जाये।
इसे देखते हुए जापान के टोक्यो शहर में अधिकांश जगहों पर मादक पेय पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने की बात कही गई है।
सोमवार को टोक्यो ओलंपिक के आयोजकों ने कहा था कि लगभग दस हजार घरेलू दर्शकों को स्टेडियमों में खेल देखने की अनुमति दी जायेगी, जबकि विदेशी दर्शकों पर प्रतिबंध रखा गया है।
यह भी पढ़ें : डायबिटीज के मरीज आम खा सकते हैं क्या ?
यह भी पढ़ें : कोरोना टीकाकरण में भी शिवराज सरकार ने पेश की मिसाल