जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मुकाबला एक मई यानी सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा। दोनों ही टीमें लखनऊ पहुंच चुकी है और अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गई है।
उधर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के लिए धमाकेदार वापसी करने के लिए तैयार हैं।
हेजलवुड को जनवरी में सिडनी में एक टेस्ट मैच के दौरान चोट लग गई थी और आईपीएल के शुरुआती मैच में नहीं खेल सके। हालांकि अब वो पूरी तरह से तैयार है और लखनऊ के खिलाफ मैच में उतर सकते हैं।
इस महीने की शुरुआत में आरसीबी टीम में शामिल हुए थे और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में थे। आरसीबी के अनुसार हेजलवुड को लखनऊ में मैच से पहले अपनी फिटनेस हासिल कर ली है और वापसी करने को पूरी तरह से बेताब है।
चयन प्रमुख जॉर्ज बेली ने कहा है कि हेज़लवुड के पास आईपीएल के बाद धीरे-धीरे अपने गेंदबाजी कार्यभार को बढ़ाने का मौका होगा। बेली ने यह भी कहा कि आईपीएल में चार ओवरके माध्यम से अपनी फिटनेस और लय दोनों हासिल कर लेंगे और एशेज के लिए अपने आपको तैैयार कर सकते हैं।
आईपीएल में हेज़लवुड की वापसी ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड के आगामी छह टेस्ट मैचों के दौरे के लिए अपनी शारीरिक तैयारी दिखाने के उनके प्रयास की शुरुआत है, जिसमें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और एशेज शामिल हैं।
हेज़लवुड इंग्लैंड में अपने अभियान के पहले भाग के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में नामित केवल चार विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वहीं, आपको बता दें कि साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में हेज़लवुड ने 164 KMPH की स्पीड से बॉल कराई थी। हालांकि, बाद में पता चला था कि स्पीड मीटर में दिखाई गई स्पीड गलत थी।