जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में महाकुंभ के मौके पर प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने संगम में डुबकी लगाई और इसके बाद वहां के इंतजामों की जमकर तारीफ की। अक्षय कुमार का कहना था कि इस बार के महाकुंभ में काफी अच्छे इंतजाम किए गए हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों को सराहा।
अक्षय ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “बहुत ही मजा आया। बहुत बढ़िया इंतजाम हैं। यहां के सीएम साहब योगी साहब का धन्यवाद करते हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि पिछले महाकुंभ के मुकाबले इस बार के आयोजन में काफी बदलाव नजर आ रहे हैं। अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि पहले लोग गठरी लेकर आते थे, लेकिन इस बार बड़े-बड़े लोग जैसे अंबानी-अडानी और बड़े एक्टर महाकुंभ में आ रहे हैं, जो इस आयोजन के बढ़िया इंतजामों को दर्शाता है।
अक्षय कुमार ने संगम में स्नान करने के बाद पुलिस और कर्मचारियों की भी सराहना की और उनका धन्यवाद किया, जो इतने अच्छे तरीके से सुरक्षा और व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं सभी पुलिसवाले और वर्कर्स का हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं।”अक्षय कुमार इस दौरान सफेद कुर्ता-पजामा में नजर आए। जैसे ही वह संगम में डुबकी लगाने पहुंचे, वहां भारी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए जमा हो गए थे।
ये भी पढ़ें-कांग्रेस में बड़े बदलाव की तैयारी, प्रियंका गांधी संभाल सकती हैं चुनावी कमान
अक्षय के वर्कफ्रंट की बातें:
वर्कफ्रंट पर, अक्षय कुमार की हालिया फिल्म “स्काई फोर्स” रही थी, जिसमें उन्होंने वीर पहाड़िया और सारा अली खान के साथ अहम भूमिका निभाई। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में “केसरी चैप्टर 2,” “जॉली एलएलबी 3,” “हाउसफुल 5,” “भूत बंगला,” और “वेलकम टू जंगल” जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।