लखनऊ । शिवानी पब्लिक स्कूल के कक्षा 11 के छात्र अक्षत भटनागर ने सेंट्रल अकादमी इंटर स्कूल शतरंज टूर्नामेंट-2022 में अंडर-14 बालक आयु वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया।
सेंट्रल अकादमी इंदिरानगर में गत 21 से 23 नवंबर, 2022 तक आयोजित इस टूर्नामेंट में अक्षत ने 15 स्कूलों के खिलाड़ियों के बीच शानदार प्रदर्शन किया।
उन्होंने अंडर-14 बालक आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में मोहरो का बेहतरीन इस्तेमाल करते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस आयु वर्ग में सेंट्रल अकादमी जानकीपुरम दूसरे व डीपीएस इंदिरा नगर तीसरे स्थान पर रहा।
अक्षत की इस सफलता पर शिवानी ग्रुप ऑफ़ स्कूल एंड कॉलेज की संस्थापक चेयरपर्सन श्रीमती सत्यभामा दुबे, प्रबंधक मार्कण्डेय दुबे और सीईओ सुधीर दुबे ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।