तानाशाह भाजपा सरकार
क्या है मामला?
दरअसल, राज्यपाल के अभिभाषण से पहले सपा सदस्यों ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव और विधानसभा में मुख्य सचेतक मनोज पांडेय की अगुवाई में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के समक्ष सरकार के विरोध में धरना प्रदर्शन किया और जातीय जनगणना कराने की मांग के अलावा कानपुर देहात की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-शिवसेना के नाम और सिंबल की लड़ाई, अब सुप्रीम कोर्ट कल करेगी सुनवाई
सपा ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर की
इस दौरान पत्रकारों ने इसकी तस्वीरें लेने की कोशिश की. तभी मार्शलों ने उन्हें रोक लिया और बाहर कर दिया. इस दौरान कुछ पत्रकारों के साथ धक्का मुक्की भी की गई. जिसकी तस्वीरें सपा ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर की है. बता दें कि पहले दिन कानपुर की घटना को लेकर भी विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा किया. सपा विधायकों द्वारा अखिलेश यादव के नेतृत्व में जातिगत जनगणना की मांग की गई.
ये भी पढ़ें-बजट सत्र का दूसरा दिन, सीएम योगी ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि, कल पेश होगा बजट