Tuesday - 29 October 2024 - 5:23 PM

बेचैन कारोबारियों के लिए अखिलेश का नया एक्शन प्लान

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। नोट बंदी, जीएसटी और कोरोना महामारी से आहत आ चुके कारोबार जगत को साथ लाने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक्शन प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। जिसकी बानगी की झलक आज देखने को मिली है।

कारोबार जगत में अपनी पैठ बनाने वाले बड़े व्यापारी नेता संजय गर्ग को समाजवादी पार्टी ने व्यापार सभा का प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। समाजवादी पार्टी ने विधायक और समाजवादी व्‍यापार सभा के अध्‍यक्ष रहे संजय गर्ग को दोबारा व्‍यापार सभा का प्रदेश अध्‍यक्ष बनाया है। सपा प्रदेश अध्‍यक्ष नरेश उत्‍तम पटेल ने शुक्रवार को व्‍यपार सभा पदाधिकारियों की सूची जारी की है।

सहारनपुर के नगर सीट से विधायक संजय गर्ग को पार्टी में व्‍यापारी नेता के तौर पर भी जाना जाता है। 2017 की भाजपा लहर में भी वह सहारनपुर से निर्वाचित होने में कामयाब रहे हैं। इससे पहले भी वह दो बार 1996 और 2002 में सहारनपुर से विधायक चुने जा चुके हैं।

ये भी पढ़े: कमलनाथ का ग्वालियर में स्वागत करेंगे सिंधिया लेकिन…

ये भी पढ़े: मुंबई आने पर कंगना ने दिया किसको चैलेंज

 

ये भी पढ़े: कोरोना का अटैक किसी पर भी हो सकता है, वो आम हो या खास

ये भी पढ़े: Jio के कमाल से भारत इस मामले में नंबर 1 हुआ

समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करने वाले नेताओं में उनको शुमार किया जाता है। इससे पहले जब कई दिग्‍गज व्‍यापारी नेताओं ने पार्टी के सत्‍ता में रहने के दौरान ही साथ निभाया और बाद में चले गए तो भी संजय गर्ग डटे रहे और व्यापारियों से जुड़े मुद्दों पर पार्टी लाइन पर काम करते रहे।

जीएसटी लागू होने के बाद कारोबारी समस्‍याओं को लेकर उन्‍होंने पार्टी नेतृत्‍व का ध्‍यान आकर्षित किया ओर लोकसभा चुनाव के दौरान घोषणा- पत्र में व्‍यापारी वर्ग की समस्‍याओं को स्‍थान दिलाया।

अब उन्‍हें समाजवादी पार्टी ने दोबारा व्‍यापार सभा का अध्‍यक्ष बनाया है। उनके साथ ही समाजवादी व्‍यापार सभा में मुरादाबाद के राजीव सिंघल, वाराणसी के प्रदीप जायसवाल को उपाध्‍यक्ष बनया गया है, जबकि कानपुर के अभिमन्‍यु गुप्‍ता को महासचिव की अहम जिम्‍मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़े: कोरोना काल में बढ़ी बाल मजदूरी

ये भी पढ़े: अंधेरी सुरंग में कांग्रेस

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com