जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक दलों के बीच जुब़ानी जंग तेज होती नजर आ रही है। सपा और बीजेपी के बीच घमासान तेज हो गया है। अखिलेश यादव और योगी दोनों अब एक दूसरे पर निशाना साध रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए उनसे तीखे सवाल पूछ डाले हैं।
दरअसल अखिलेश यादव ने रोजगार को बीजेपी को घेरते हुए पूछा है कि उत्तर प्रदेश के कितने युवाओं को रोजगार मिला है। अखिलेश यादव ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए आरोप लगाया है कि दिल्ली में बड़े-बड़े बैनर, विज्ञापन, होर्डिंग लगे हैं कि बड़े पैमाने पर रोजगार और नौकरी दी गई हैं। उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिला, ये सबसे बड़ा सवाल है।
उत्तर प्रदेश के कितने नौजवानों को नौकरी और रोजगार मिला, ये सबसे बड़ा सवाल है। BJP सरकार बताए कि जो शिलान्यास किए गए थे, उनमें से 4.5 साल में कितने पूरे हुए।
बता दे कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव में अब महज कुछ महीने रह गए है। ऐसे में सपा से लेकर बीजेपी में जुब़ानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी सत्ता में वापसी का भरोसा जता रही है तो समाजवादी पार्टी दावा कर रही है कि बाइस में बदलाव होगा।
दोनों दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आलम तो यह है कि बीजेपी को फिर से सत्ता दिलाने के लिए खुद पीएम मोदी भी मैदान में आ गए है। आलम तो ये पीएम मोदी लगातार अखिलेश यादव पर हमला बोल रहे है।
यह भी पढ़ें : एयरहोस्टेस थी लालू यादव की छोटी बहू
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी उस परियोजना का शुभारम्भ करेंगे जो 43 साल पहले शुरू हुई थी
यह भी पढ़ें : वसीम रिजवी के इस करीबी ने उठाया जितेन्द्र त्यागी के खिलाफ विरोध का झंडा
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो