जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा है कि उन्होंने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के लिए दो सीटें आवंटित की थीं।
सपा मुखिया ने कहा है कि “मैंने उनके लिए दो सीटें आवंटित की थीं, लेकिन उन्हें कुछ फोन कॉल आए और उन्होंने गठबंधन का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया।”
यह भी पढ़ें : कितना काम आएगा डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा का ये प्लान !
यह भी पढ़ें : UP Election : चंद्रशेखर ने बताया क्यों नहीं हुआ सपा से उनका गठबंधन
यह भी पढ़ें : …तो दिल्ली में आ चुकी है कोरोना की पीक
वहीं इससे पहले शनिवार सुबह चंद्रशेखर रावण ने अखिलेश यादव पर बहुजन समाज का अपमान करने का आरोप लगाया था।
भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया था कि आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर वो सपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे।
I had allotted 2 seats to him, but he (Bhim Army chief Chandrashekhar Azad) received some call and refused to be part of the alliance: SP chief Akhilesh Yadav pic.twitter.com/mKotVoVhsv
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 15, 2022
आजाद ने कहा कि “बीते छह महीनों में कई बार मेरी मुलाकात समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई है। इस बीच हम लोगों के बीच कई सकारात्मक बातें हुई है लेकिन आखिर में मुझे लगा कि उन्हें दलितों की जरूरत नहीं है।”
यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी के खिलाफ डीएम ने दर्ज करा दी एफआईआर क्योंकि…
यह भी पढ़ें : भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी, योगी इस सीट से लड़ेंगे चुनाव
उन्होंने कहा, “वे चाहते हैं कि दलित उनको वोट करें लेकिन वे इस गठबंधन में दलित नेताओं को नहीं चाहते। मेरा डर था कि दलित उन्हें वोट करेंगे और फिर हम उनसे दलितों के मुद्दों पर बात न कर सकें।”
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, “मुझे निराशा हुई कि उन्होंने बहुजन समाज के लोगों का अपमान किया है।”