जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ को विधानसभा टिकट नहीं दे रही है इसी वजह से उन्होंने सपने में भगवान के आने का शिगूफा छोड़ा है.
अखिलेश यादव ने यह बात तब कही जब उनसे यह पूछा गया कि आपके सपने में तो भगवान कृष्ण आ रहे हैं लेकिन आप राम और परशुराम के नाम पर वोट नहीं कर रहे हैं. इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बात कभी भी अधूरी नहीं होनी चाहिए. दरअसल हमारे बाबा मुख्यमंत्री को बीजेपी टिकट नहीं दे रही है तो वह कभी बताते हैं कि हम वहां से लड़ेंगे तो कभी कहते हैं कि वहां से लड़ेंगे लेकिन जब बीजेपी की सूची में उनका नाम ही नहीं दिखा तो किसी व्यक्ति के सपने में भगवान आये और उन्होंने पत्र लिखकर बाबा के लिए टिकट मांग लिया.
सपा सुप्रीमो ने कहा कि सपने में भगवान के आने की बात बीजेपी ने ही शुरू की है. उन्होंने कहा कि हर किसी के सपने में कोई न कोई आता ही है लेकिन मुख्यमंत्री को कोई टिकट नहीं दे रहा है इससे बड़ा कोई दुर्भाग्य नहीं हो सकता. मुख्यमंत्री कभी गोरखपुर से चुनाव लड़ने लगते हैं, कभी अयोध्या से तो कभी मथुरा से लेकिन बीजेपी उन्हें टिकट कहाँ देगी.
जब उनसे यह पूछा गया कि आप कहाँ से चुनाव लड़ेंगे तो अखिलेश यादव ने कहा कि यह बात पार्टी तय करेगी कि मुझे चुनाव लड़ना है या लड़वाना है. लड़ना है तो कहाँ से लड़ना है. हालांकि उन्होंने जोड़ा कि मैंने टिकट माँगा नहीं है.
यह भी पढ़ें : खादी के लिए खाकी वर्दी को छोड़ रहे यूपी के दो तेजतर्रार अधिकारी
यह भी पढ़ें : कुत्ते के बर्थडे सेलीब्रेशन पर फूंक दिए सात लाख रुपये
यह भी पढ़ें : इनकम टैक्स विभाग को मिला फिर धन कुबेर, छह मशीनों ने रात भर गिने नोट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : अब गाय के खिलाफ सियासत की इबारत लिखने वाली है सरकार