Saturday - 26 October 2024 - 8:28 AM

अखिलेश का बड़ा आरोप, सरकार की नियत में खोट से लीक होते हैं परीक्षा के पेपर

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार को सभी मोर्चों पर पूरी तरह से विफल सरकार बताया. उन्होंने दावा किया कि यूपी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य और क़ानून व्यवस्था तीनों मोर्चों पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है. युवा वर्ग की समस्याओं को लेकर सरकार संवेदनहीन बनी हुई है.

अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी बढ़ती जा रही है. रोजी-रोटी का कोई इंतजाम नहीं बचा है. जो सरकार के इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने की कोशिश करता है उसकी आवाज़ को पुलिस की लाठियों से दबा दिया जाता है. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार लोगों में डर का माहौल पैदा कर रही है. यह सरकार अपनी नियत में खोट होने की वजह से परीक्षाओं के पेपर लीक होने से नहीं रोक पा रही है. जब परीक्षा ही नहीं हो पायेगी तो सरकार को रिक्तियां नहीं भरनी पड़ेंगी और बेरोजगार रोज़गार के लिए तरसता रह जायेगा.

 

अखिलेश यादव ने कहा कि जिस सरकार में छात्रों का दमन किया जा रहा है. उसे लाठियों से पीटा जा रहा है. जेलों में ठूंसा जा रहा है उस सरकार में भविष्य निर्माण की बात करना भी बेमानी है.

यह भी पढ़ें : जिस सवाल पर शिवपाल ने कहा नो कमेन्ट उसी पर अखिलेश बोले अपना वक्त बर्बाद न करें

यह भी पढ़ें : …तो विधानसभा में अखिलेश के ठीक बगल में बैठेंगे शिवपाल सिंह यादव

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव की इस घोषणा ने बढ़ा दीं सरकार की मुश्किलें

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : द कश्मीर फाइल्स मरहम बने तो बेहतर वर्ना…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com