Monday - 4 November 2024 - 11:15 PM

अखिलेश का भाजपा पर वार, कहा -‘डिवाइड एंड रूल‘ पर कर रही काम

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ. यूपी के सियायत में जुनाव हो या ना हो हलचल बरकार रहता है। यहां नेताओं के वार का सिलसिला लगातार देखने को मिलता है। इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला है। यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार देश को बर्बाद कर रही है।  भाजपा सरकार देश को पीछे ले जा रही है। भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए जनता तैयार खड़ी है। भाजपा इन चुनावों के बाद सत्ता से बाहर जाएगी।

बता दे कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लिखित में जारी बयान में कहा कि “2024 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जनता के बीच जाएगी और जनता को बताएगी कि जो दूसरे राजनीतिक दल हैं वह सिर्फ वोट काटने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं।

राष्ट्रीय स्तर पर ये राज्य कर रहे हैं प्रयास

अखिलेश ने आगे कहा कि जनता सब देख रही है वह जानती है कि कौन दल भाजपा से मिले हुए हैं और कौन भाजपा से लड़ रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी एकता के लिए वैसे राष्ट्रीय स्तर पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और  पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार प्रयास कर रही है। इधर बिहार में समीकरण बदला है और वहां के नेता भी प्रयास कर रहे हैं।

‘डिवाइड एंड रूल‘ की रणनीति पर काम रही भाजपा

उन्होने कहा कि भाजपा के सभी बड़े-बड़े वादे पहले ही फेल हो चुके है। महंगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। लिखित बयान के आखिर में अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा अंग्रेजों की तरह ‘डिवाइड एंड रूल‘ की रणनीति पर काम करती है। बीजेपी जनता को धर्म और जाति में तो लड़ाती ही है साथ में विपक्षी दलों को भी आपस में लड़ाने की रणनीति पर काम करती है। भाजपा ने नोटबंदी के समय कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा, क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया है? इसी तरह से कहा था कि जीएसटी से अर्थव्यवस्था बेहतर होगी लेकिन आज अर्थव्यवस्था की स्थिति और खराब हो गई है।

ये भी पढ़ें-रिलायंस की 45वीं एजीएम को संबोधित करेंगे मुकेश अंबानी, कर सकते हैं कई बड़े ऐलान

ये भी पढ़ें-BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संभाला कार्यभार, स्वागत में भगवामय हुआ लखनऊ

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com