Tuesday - 8 April 2025 - 5:42 PM

अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तीखा वार: मुख्यमंत्री को मोबाइल भी चलाना…

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। जौनपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस और प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि, “प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है। सुप्रीम कोर्ट भी अब यही बात कह रहा है।”

अखिलेश यादव ने उठाया ये मुद्दा

अखिलेश यादव ने पुलिस कस्टडी में पुजारी यादव की मौत और मंगेश यादव एनकाउंटर जैसे मामलों का हवाला देते हुए कहा कि, “फर्जी मुकदमे दर्ज हो रहे हैं और पैसे वसूले जा रहे हैं।” उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूपी सरकार को लगाई फटकार का भी जिक्र किया।

अखिलेश का तंज: “मुख्यमंत्री को मोबाइल भी चलाना नहीं आता”

कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अगर वीवो का मोबाइल दे दिया जाए तो वो चला नहीं पाएंगे। आईफोन देंगे तो दीवार पर पटक देंगे।”
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार किसी भी मोर्चे पर ठीक से काम नहीं कर रही है।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में 13 फैसलों पर मुहर, अयोध्या को मिलेंगी बड़ी सौगातें

अखिलेश यादव पुलिस ही पुलिस को कर रही गिरफ्तार

गाजियाबाद के बीजेपी विधायक संजीव शर्मा का जिक्र करते हुए उन्होने ने कहा कि “बीजेपी के अपने ही विधायक सुरक्षित नहीं हैं। कुर्ते फाड़ दिए जा रहे हैं, और पुलिस पुलिस के खिलाफ ही मुकदमे दर्ज कर रही है। पुलिस ही पुलिस को अरेस्ट कर रही है और ढूंढ भी रही है।”

अखिलेश ने वक्फ संशोधन विधेयक का भी किया विरोध

इसके साथ ही अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन विधेयक का भी विरोध किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उन लोगों के साथ है, जो इस विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए हैं।

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती मामले में हस्तक्षेप की अपील

सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणियों के बाद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यूपी में फर्जी मुकदमों और पुलिसिया अत्याचारों का सिलसिला जारी है, जिससे आम जनता के साथ-साथ सत्ताधारी पार्टी के विधायक भी परेशान हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com