Saturday - 5 April 2025 - 2:27 PM

अखिलेश यादव का बड़ा हमला: बोले “मुख्यमंत्री आवास में ही छुपे हैं भ्रष्टाचारी”

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर महर्षि कश्यप, निषादराज और सम्राट अशोक के चित्रों पर माल्यार्पण कर अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में सरकार पर तीखे सवाल दागे। उन्होंने मंच से मीडिया को चार वीडियो दिखाए और प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए।

अखिलेश यादव ने कहा, “पहली बार ऐसा हो रहा है कि पुलिस फिरौती के लिए अपहरण कर रही है।” उन्होंने करप्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि बंटवारे के झगड़े में घोटालों की पोल खुल रही है।

उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार का खेल सरकार के अंदर ही खेला जा रहा है। अखिलेश बोले, “जो लोग पाताल से भ्रष्टाचारियों को खोज लाने की बात करते थे, वे अब अपने ही लोगों को नहीं ढूंढ पा रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि मुख्यमंत्री आवास में ही भ्रष्टाचारी छिपे हुए हैं।”

अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि जिन अधिकारियों के घर दूसरे प्रदेश में करोड़ों की नकदी मिली, उनका क्या हुआ? साथ ही, उन्होंने कुंभ मेले में हुई घटनाओं पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए आंकड़े छुपा रही है।

ये भी पढ़ें-वक्फ संशोधन विधेयक ने बढ़ाई नीतीश कुमार की मुश्किलें, जेडीयू में इस्तीफों की बारिश

उन्होंने यह भी कहा कि “यह सरकार अपना सब कुछ खो चुकी है और अब सांप्रदायिक राजनीति पर उतर आई है।” अखिलेश यादव ने सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावों को खोखला करार देते हुए कहा कि असलियत इससे उलट है।

वक्फ संशोधन बिल पर टिप्पणी:
अखिलेश यादव ने वक्फ बिल का विरोध करने वालों के समर्थन में बात की और इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने संभवतः एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह बिल अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर हमला है और इसे लेकर उनकी पार्टी कानूनी लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार धार्मिक और सामाजिक तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है।
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com