जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर महर्षि कश्यप, निषादराज और सम्राट अशोक के चित्रों पर माल्यार्पण कर अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में सरकार पर तीखे सवाल दागे। उन्होंने मंच से मीडिया को चार वीडियो दिखाए और प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
अखिलेश यादव ने कहा, “पहली बार ऐसा हो रहा है कि पुलिस फिरौती के लिए अपहरण कर रही है।” उन्होंने करप्शन पर निशाना साधते हुए कहा कि बंटवारे के झगड़े में घोटालों की पोल खुल रही है।
उन्होंने सीधा आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार का खेल सरकार के अंदर ही खेला जा रहा है। अखिलेश बोले, “जो लोग पाताल से भ्रष्टाचारियों को खोज लाने की बात करते थे, वे अब अपने ही लोगों को नहीं ढूंढ पा रहे हैं। सुनने में आ रहा है कि मुख्यमंत्री आवास में ही भ्रष्टाचारी छिपे हुए हैं।”
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की प्रेस वार्ता – 05/04/2025 https://t.co/7XYmtUeJd3
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) April 5, 2025
अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि जिन अधिकारियों के घर दूसरे प्रदेश में करोड़ों की नकदी मिली, उनका क्या हुआ? साथ ही, उन्होंने कुंभ मेले में हुई घटनाओं पर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार मुआवजा देने से बचने के लिए आंकड़े छुपा रही है।
ये भी पढ़ें-वक्फ संशोधन विधेयक ने बढ़ाई नीतीश कुमार की मुश्किलें, जेडीयू में इस्तीफों की बारिश
उन्होंने यह भी कहा कि “यह सरकार अपना सब कुछ खो चुकी है और अब सांप्रदायिक राजनीति पर उतर आई है।” अखिलेश यादव ने सरकार के ‘जीरो टॉलरेंस’ के दावों को खोखला करार देते हुए कहा कि असलियत इससे उलट है।