न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद से नेताओं की बयानबाजी का दौर तेज होता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्विटर के माध्यम से बीजेपी सरकार पर तंज कसा है। अखिलेश ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि विकास पूछ रहा है, पिछले पाँच सालों में सत्ताधारी ऐसी एक भी सड़क क्यों नहीं बना पाये।
‘विकास’ पूछ रहा है: पिछले पाँच सालों में सत्ताधारी ऐसी एक भी सड़क क्यों नहीं बना पाये जिस पर चलकर उनका सीना कुछ और चौड़ा हो जाता?
शायद वो नहीं चाहते हैं कि कोई ऐसी सड़क बने जिससे कोई और जल्दी से दिल्ली पहुँच जाए. pic.twitter.com/IEpm5dFSph
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 3, 2019
अखिलेश ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कि शायद वो नहीं चाहते हैं कि कोई ऐसी सड़क बने जिससे कोई और जल्दी से दिल्ली पहुँच जाए।
आपको बता दें कि एसपी मुखिया अखिलेश यादव लगातार के माध्यम से बीजेपी निशाना साध रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने कई ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है। अखिलेश अभी तक चुनावी रैली के करने बजाए सोशल मीडिया के माध्यम से जनता से जुड रहे हैं और बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं।
जानकारों की माने तो मायावती के गठबंधन के बाद से ही अखिलेश और बसपा सुप्रीमो साइलेंट पॉलिटिक्स करने का फैसला किया है, जिसके तहत अभी तक अखिलेश और मायावती ने एक भी रैली नहीं की है और न ही प्रचार करने मैदान में उतरे हैं।