स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को लॉकडाउन के बढ़ाये जाने पर कहा है कि सरकार जनता की सुविधाओं का इस दौरान खास ख्याल रखे।
उन्होंने मुम्बई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर एकाएक प्रवासी मजदूरों के जमा होने और घर लौटने की मांग पर कहा कि उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकाले।
जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं। अखिलेेश ने एक ट्वीट के माध्यम से यूपी सरकार से मांग करते हुए कहा कि यूपी के लोग जो दूसरे राज्यों में फंसे हैं उनको वहां से निकाला जाये। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार को केंद्र से मिलकर फंसे लोगों को निकालना चाहिए।
मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की माँग को देखते हुए उप्र की सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करे व केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में फँसे प्रदेश के लोगों को निकाले. जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 14, 2020
बता दें कि मोदी ने मंगलवार की सुबह लॉकडाउन को तीन मई तक बढ़ाने के लिए कहा है लेकिन इसके कुछ देर बात ही मुम्बई की सडक़ों पर प्रवासी मजदूर सडक़ पर उतरकर वापस घर जाने की मांग की थी। इतना ही इन नहीं लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूरों में अच्छा-खासा असंतोष है।
दरअसल इन लोगों को बड़ी मुश्किल से एक वक्त का खाना नसीब हो रहा है। मुंबई के बांद्रा में प्रवासी मजदूरों के पास खाने के लिए कुछ नहीं है। हालांकि अखिलेश यादव ने कहा है कि लॉकडाउन का पालन जनता पूरी निष्ठा से करेगी जैसे पहले किया था।