जुबिली न्यूज डेस्क
समाजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि वो शुक्रवार को महाराष्ट्र जा रहे हैं जहां सीट शेयरिंग को लेकर बात होगी. उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही इसे लेकर फैसला हो जाएगा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज लखनऊ में पत्रकारों से बात करते हुए एक बार इंडिया गठबंधन की एकजुटता और मज़बूती का दावा किया. इस दौरान जब उनसे महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ‘मैं कल महाराष्ट्र जा रहा हूं … हमारी कोशिश होगी कि INDIA गठबंधन के साथ लड़े। हमने सीटें मांगी हैं हमें उम्मीद है कि हमारे 2 विधायक थे इस बार ज्यादा सीटें मिलेंगी और पूरी मजबूती के साथ INDIA गठबंधन के साथ खड़े होंगे.’
सीट शेयरिंग को लेकर किया दावा
अखिलेश यादव ने कहा कि वो कल महाराष्ट्र जा रहे हैं उम्मीद है कि बहुत जल्द महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग हो जाएगी. वहीं यूपी में कांग्रेस के साथ गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यूपी में भी जल्द सीट शेयरिंग को लेकर बात तय हो जाएगी. अखिलेश यादव दो दिन महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे इस दौरान उनकी मालेगांव और धुले में कार्यक्रम हैं जहां वो लोगों को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, बांग्लादेश से भारत आए शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता
महाराष्ट्र की मौजूदा विधानसभा में सपा के दो विधायक है. इनमें शिवाजी नगर से अबू आज़मी और भिवंडी सीट से रईस शेख विधायक है. पिछले दिनों अखिलेश यादव ने लखनऊ में महाराष्ट्र इकाई के नेताओं के साथ बैठक भी की थी, जिसमें चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई थी. अगर सपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनती है तो अखिलेश यादव भी महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार करते दिखाई दे सकते हैं.