जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं. इस चुनाव में असली टक्कर समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच है और दोनों प्रमुख पार्टियों से मुख्यमंत्री की कुर्सी के दावेदार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अखिलेश यादव सोमवार 31 जनवरी को करहल से नामांकन दाखिल करेंगे.
अखिलेश यादव 2012 में पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने थे तब वह सांसद थे. मुख्यमंत्री बनने के बाद वह विधान परिषद के सदस्य बन गए थे. इस बार चुनाव सियासी सरगर्मियां बढीं तो अखिलेश यादव ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान कर दिया.
अखिलेश यादव 31 जनवरी को मैनपुरी की करहल सीट से नामांकन दाखिल कर देंगे. नामांकन की प्रक्रिया पहली फरवरी को दोपहर तीन बजे तक चलेगी. दो फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. मतदान 20 फरवरी को होगा.
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : 74 बरसों में कितना कुछ बदल गया बापू
यह भी पढ़ें : जयंत चौधरी ने किया अमित शाह पर पलटवार
यह भी पढ़ें : डाक विभाग की यह गाड़ी कुछ किलोमीटर और चल जाती तो 32 लाख के 64 लाख हो जाते
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट