न्यूज डेस्क
देश की बड़ी विमानन कंपनियों में शामिल जेट एयरवेज़ कर्ज के संकट से जूझ रही है। जेट एयरवेज़ के भविष्य पर संकट के छाए बादल के बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि लगता है ‘प्रधान जी’ अपने कार्यकाल में नौकरी छीनने का रिकॉर्ड बनाएंगे।
अखिलेश यादव के ट्वीट करके कहा कि
‘विकास’ पूछ रहा है, प्रधान जी बहुत ‘उड़ान-उड़ान’ कर रहे थे, तो फिर जेट एयरवेज को बचाने के लिए उसके हज़ारों कर्मचारियों की आवाज़ क्यों नहीं सुन रहे हैं?
अखिलेश ने लिखा कि लगता है ये प्रधान जी अपने कार्यकाल में सबसे ज़्यादा लोगों का रोज़गार छीनने का विश्व रिकार्ड बना कर ही हमेशा के लिए जाएंगे।
‘विकास’ पूछ रहा है : प्रधान जी बहुत ‘उड़ान-उड़ान’ कर रहे थे, तो फिर जेट एयरवेज को बचाने के लिए उसके हज़ारों कर्मचारियों की आवाज़ क्यों नहीं सुन रहे हैं?
लगता है ये प्रधान जी अपने कार्यकाल में सबसे ज़्यादा लोगों का रोज़गार छीनने का विश्व रिकार्ड बना कर ही हमेशा के लिए जाएंगे.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 17, 2019
देश के महाचोर किस डकैत जमात के हुए?
वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा कि देश का लाखों करोड़ रुपया लूटाकर भगाने वाले और लूटकर भागने वाले एक ही “वर्ण और जात-बिरादरी“ के है।
देश का लाखों करोड़ रुपया लूटाकर भगाने वाले और लूटकर भागने वाले एक ही “वर्ण और जात-बिरादरी“ के है।
इन भगौडे डकैतों और चोर-लुटेरों में एक भी दलित-पिछड़ा,आदिवासी और मुसलमान नहीं है।
तो देश के महाचोर ख़ानदानी ठग-लुटेरे किस डकैत जमात के हुए?
बोलो रे छाती पीटने वाले “ठगों”??
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 17, 2019
इन भगौडे डकैतों और चोर-लुटेरों में एक भी दलित-पिछड़ा,आदिवासी और मुसलमान नहीं है। तो देश के महाचोर ख़ानदानी ठग-लुटेरे किस डकैत जमात के हुए? बोलो रे छाती पीटने वाले “ठगों”??