जुबिली न्यूज डेस्क
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. दरअसल मध्य प्रदेश के खजुराहो में प्रधानमंत्री मोदी ने केन-बेतवा नदी लिंक परियोजना और अन्य विकास परियोजनाओं की शिलान्यास किया. इसी बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और मुलायम सिंह यादव की तस्वीर शेयर कर केंद्र सरकार की योजना पर सपा का दावा किया है.
अखिलेश यादव ने लिखा-“‘नदियों को जोड़ना, देश को जोड़ने का काम होता है’ इसी बड़ी सोच के साथ अपने नेताजी ने ‘देश में सबसे पहले दो राज्यों की नदियों को जोड़ने की परियोजना’ की संकल्पना की थी और मप्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री के साथ केन-बेतवा लिंकिंग प्राजेक्ट के एमओयू को हस्ताक्षरित कर के तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को प्रस्तुत किया था.”
ये भी पढ़ें-अग्निवीर भर्ती योजना के विरोध में उपद्रव करने वालों पर बड़ा एक्शन
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने लिखा-“इस परियोजना के पीछे सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी, पेय जल और विद्युत उत्पादन के साथ-साथ सूखाग्रस्त बुंदेलखंड के जल स्तर मे सुधार और इस क्षेत्र के चतुर्दिक विकास के लिए निवेश व पर्यटन के नये दरवाजे खोलकर आत्मनिर्भरता बढ़ाने और पलायन को रोकने का बड़ा नज़रिया काम कर रहा था. अगर वर्तमान केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सही प्राथमिकता दी होती तो नेताजी का ये महान कार्य और पहले ही शुरू होकर अब तक पूर्ण हो जाता.”