Tuesday - 5 November 2024 - 1:38 AM

अखिलेश यादव को मतगणना में ‘गड़बड़ी का आशंका, ट्वीट कर EC को चेताया

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव के साथ ही राज्य की दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से जारी है. इस बीच, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यह आशंका जताई है कि मतगणना में ‘गड़बड़ी’ हो सकती है और इसी के मद्देनजर उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की है कि वो हर राउंड की काउंटिंग के बाद आंकड़े जारी करे, जिससे उसके ऊपर भरोसा बना रहे.

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्विटर किया, ‘आशा है चुनाव आयोग हर एक राउंड के बाद आंकड़े बताता जाएगा जिससे जन विश्वास बना रहे.’ उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की छानबे विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में काउंटिंग जारी है. यहां बड़ा उलटफेर देखा जा रहा है. छानबे सीट से सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल ने बढ़त बना ली है. हालांकि, शुरुआती रुझानों में भाजपा-अपना दल आगे चल रहे थे.

वहीं, रामपुर की स्वार सीट उपचुनाव में बीजेपी-अपना दल के उम्मीदवार शफ़ीक़ अहमद अंसारी 622 वोट से आगे चल रहे हैं. फिलहाल बीजेपी-अपना दल (एस) गठबंधन को 3625 और समाजवादी पार्टी 3003 वोट. उत्तर प्रदेश की स्वार और छानबे विधानसभा सीटों पर 10 मई को हुए उपचुनाव में क्रमश: 44.95 प्रतिशत और 44.15 फीसद मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें-UP Nagar Nigam Chunav: लखनऊ मेयर सीट पर BJP उम्मीदवार सुषमा खरकवाल ने बनाई बढ़त, सपा पीछे

यूपी मेयर चुनाव के रुझानों में सपा का बुरा हाल

उत्तर प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा साफ नजर आ रहा है. प्रदेश के 17 मेयर पदों पर भाजपा 15 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दो सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पिछड़ती नजर आ रही है. 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतों के चुनाव की मतगणना जारी है.

ये भी पढ़ें-UP Nagar Panchayat Adhyaksh Chunav: बीजेपी 54 सीटों पर आगे, 41 पर सपा को बढ़त

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com