जुबिली न्यूज डेस्क
तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति की एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता डी. राजा शामिल हुए। इस दौरान अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर तेलंगाना से बीजेपी का सफाया होगा तो यूपी में हम लोग भी पीछे नहीं रहेंगे। सपा नेता के बयान पर लोगों ने जमकर चुटकी ली।
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर बोला हमला
अखिलेश ने यादव ने कहा,”तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने खम्मम की इस ऐतिहासिक धरती पर इतनी भारी भीड़ इकट्ठी की है और पूरे देश को एक संदेश दिया है। यहां मैं इस बात को कह सकता हूं कि अगर तेलंगाना से सफाया हो रहा है भाजपा का तो उत्तर प्रदेश भी पीछे नहीं रहेगा, आप तेलंगाना से इनको हटाइए यूपी से हम लोग मिलकर उनको हटाने का काम करेंगे।” इसके साथ अखिलेश यादव ने दावा किया कि भाजपा 399 दिनों के बाद सत्ता से बाहर होगी और 400 वें दिन देश में नई सरकार बनेगी।
ये भी पढ़ें-पीएम पर भड़के कांग्रेस प्रवक्ता, कहां ‘फोटो फ्रेम में तो किसी को आने नहीं देते और…
लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा,”जो 2017 हारे जो 2022 हारे और 2027 हार कर हैट्रिक लगाने वाले मुंगेरी लाल के सपने देख रहे हैं। सपाइयों योगी जी के रहते सत्ता वापसी के सपने देखना बंद करो।” एक यूजर ने कमेंट किया- साल 2014 में झूठ… हम आ रहे हैं, साल 2017 मे झूठ हम आ रहे हैं, साल 2019 मे झूठ हम आ रहे हैं, जनता अराजकता, गुंडई और सपाई को नहीं देखना चाहती है।
ये भी पढ़ें-Lakhimpur Kheri Case: योगी सरकार ने दिया आशीष मिश्रा को झटका, जानें कैसे