Monday - 28 October 2024 - 7:55 AM

इस बार अखिलेश ने लगाया चरखा दांव, राज्यसभा चुनाव में बसपा चित्त

उत्कर्ष सिन्हा

अपने जिस चरखा दांव के जरिए राजनीति के दंगल में मुलायम सिंह यादव ने राज किया, अब उसी चरखा दांव का इस्तेमाल उनके उत्तराधिकारी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव कर रहे हैं।

यूपी में होने वाले राज्यसभा की 10 सीटों की जंग में जिस तरीके से अखिलेश यादव ने बसपा-भाजपा की गोलबंदी तोड़ी है, वो ये साबित करने के लिए काफी है कि अखिलेश यादव सियासी दंगल के बड़े पहलवान हो चुके है।

राज्य सभा की 9 सीटों के लिए पर्याप्त संख्या बल होने के बाद भी भाजपा ने 8 उमीदवार ही उतारे और उसके फौरन बाद जब महज 15 विधायकों के बावजूद बसपा ने अपना उम्मीदवार उतार दिया था, तभी से सियासी हलकों में बसपा- भाजपा के बीच किसी अघोषित समझौता होने की चर्चा शुरू हो गई थी।

Elections to the Rajya Sabha: Know the procedure of electing a candidate to the upper house - Clear IAS

यह भी पढ़े: राज्यसभा चुनाव: मायावती को लगा झटका, वोटिंग से पहले बसपा में बगावत

मंगलवार को दोपहर 3 बजे नामांकन दाखिल करने का वक्त खत्म होने वाला था और ऐसा लगने लगा था कि यह चुनाव निर्विरोध हो जाएगा, लेकिन समय समाप्त होने के कुछ ही देर पहले निर्दलीय प्रत्याशी प्रकाश बजाज ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया। प्रकाश के प्रस्तावकों में दस के दस नाम सपा विधायकों के थे।

प्रकाश बजाज के नामांकन के साथ ही 10 सीटों के लिए 11 उम्मीदवार मैदान में आ गए और इसके बाद वोटों का गुणा गणित लगाया जाने लगा।

Rajya Sabha Election: SP-BSP friendship did not work, BJP wins 10th seat | राज्यसभा चुनाव: सपा-बसपा की दोस्ती का नहीं दिखा दम, बीजेपी ने किया चित - Rajya sabha election sp bsp

लेकिन समाजवादी खेमे के भीतर कुछ और ही हलचल चल रही थी। बसपा प्रत्याशी राम जी गौतम के प्रस्तावको में शामिल 5 बसपा विधायक की मंगलवार की देर रात गोपनीय मुलाकात सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से हुई । बुधवार की सुबह ये सारे विधायक विधानसभा पहुंचे और उन्होंने बसपा प्रत्याशी से अपना समर्थन वापस लेने का पत्र निर्वाचन अधिकारी को दे दिया।

समर्थन वापसी के फौरन बाद ये विधायक सीधे समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुँच गए जहां उनके साथ अखिलेश यादव की मुलाकात हुई। अब इस बात में कोई संदेह नहीं है कि ये सभी विधायक अब समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे।

यह भी पढ़े: क्या इशारा कर रही है बिहार मे तेजस्वी की रैलियां !

How BJP win in Uttar Pradesh Rajya Sabha polls helped Samajwadi Party-BSP: Akhliesh Yadav explains - The Financial Express

ये पूरी कार्यवाही इस कदर गोपनीयता के साथ हुई कि बसपा और भाजपा के रणनीतिकारों को इसकी भनक भी नहीं लग सकी। अखिलेश यादव के इस दांव ने यूपी की सियासी फिजाँ में कई संदेश छोड़े हैं तो दूसरी तरफ बसपा और भाजपा  को बड़ा झटका लगा है।

बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती पर पहले से आरोप लगने लगे हैं कि वे भाजपा के खिलाफ आक्रामक नहीं हो रही। यूपी कांग्रेस तो उनपर भाजपा की बी टीम की तरह खेलने का आरोप अक्सर ही लगती रही है।

Rajya Sabha Elections: BJP makes its first move to conquer UP in 2022; here's how

यह भी पढ़े: किस मामले में होगी सीएम त्रिवेंद्र रावत के खिलाफ सीबीआई जांच ?

राज्यसभा प्रत्याशी की घोषणा के वक्त एक बार फिर यह चर्चा होने लगी थी कि बसपा को भाजपा की शह है और इसी वजह से उसने इतने कम संख्या बल के बावजूद दूसरे विपक्षी दलों से बात किये बिना प्रत्याशी उतार दिया।

राज्यसभा चुनावों में मिली इस असफलता के बाद मायावती की मुश्किल बढ़ेंगी तो वही समाजवादी पार्टी और भी मजबूत होती दिखाई देगी।यूपी के विधानसभा चुनावों में अब मजह 15 महीनों का ही वक्त बचा है और समाजवादी पार्टी में दूसरे दलों के असंतुष्टों की आमाद तेज हो गई है। कयास ये हैं कि जैसे-जैसे चुनावों और नजदीक आएगा वैसे-वैसे बसपा और भाजपा से कई असन्तुष्ट विधायक सपा में शामिल होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com