लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव लगातार मोदी सरकार को घेर रहे हैं। यूपी में सपा-बसपा का गठबंधन बीजेपी को कड़ी टक्कर दे रहा है। ऐसे में बीजेपी को लगता है कि अगर उसे सरकार बनानी है तो किसी तरह से सपा-बसपा के गठबंधन को हराना होगा।
सपा लगातार मोदी पर हमला कर रही है तो दूसरी ओर मायावती भी मोदी पर जमकर निशााना साध रही है। अखिलेश यादव ने शुक्रवार को मोदी के खिलाफ बड़ा बयान देते हुए कहा है कि चाय वाले ने देश की जनता से वादाखिलाफी की है।
इसके बाद अखिलेश यही नहीं रूके उन्होंने कहा कि मोदी की पोल खुल चुकी है। पहले चाय वाला बनकर आये थे अबकी बार चौकीदार बनकर आये हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि चौकीदार के साथ उत्तर प्रदेश में ठोको नीति चलाने वाले को भी बाहर करना है. ठोको नीति के कारण ही पुलिस के लोग अपमानित हो रहे हैं।
चौकीदार, ठोकीदार का इस चुनाव में पता नहीं चला तो धमकीदार का पता कहां चलेगा? अखिलेश ने दावा किया है इस बार गठबंधन की लहर है।
अखिलेश ने कहा कि साइकिल का एक बटन दबने से चौकीदार, ठोकीदार और धमकीदार का सफाया हो जायेगा। अब देखना होगा अखिलेश के इस ताजे हमले पर मोदी कैसे जवाब देते हैं।