स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना संकट को लेकर केंद्र पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बगैर किसी तैयारी के लॉकडाउन को लागू किया गया है। इस वजह से गरीबों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
अखिलेश यादव ने यह बात एक चैनल पर कही है। अखिलेश यादव ने इस दौरान केंद्र की मोदी सरकार के साथ-साथ योगी सरकार पर अपनी जमकर भड़ास निकाली है। उन्होंने ताली और थाली पर चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने कोरोना संकट का पहले ताली और थाली बजाकर फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन बाद में इन्हें लॉकडाउन का सहारा लेना पड़ा।
यह भी पढ़ें : George Floyd Death Protest: वाशिंगटन समेत 40 शहरों में कर्फ्यू
यह भी पढ़ें : नगिना में हो सकती है सोनभद्र जैसी घटना, सांसद ने सीएम योगी को लिखा पत्र
उन्होंने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को हुई परेशानी का भी जिक्र भी किया है और कहा है लॉकडाउन के दौरान जिस तरीके की तस्वीरें देखी गई वो इससे पहले कभी नहीं देखा गया था। लोग पैदल सैकड़ों मील सफर करने पर मजबूर थे और रास्ते में कई गरीबों की मौत भी हो गई।
उन्होंने कहा कि कहा कि बीजेपी एक तरफ तो डिजिटल इंडिया की बात करती है, देश में नहीं अपने काम का डंका विदेशों में भी पिटती है, और दूसरी तरफ पैदल चलने वाले गरीबों की मदद नहीं कर पाती है। आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भारत की ये तस्वीर देख रही है। इससे दुनिया में भारत की छवि कैसी बन रही होगी।
यह भी पढ़ें :डंके की चोट पर : … तो जन्नत मर बदल गई होती यह ज़मीन
यह भी पढ़ें : कोरोना काल में सुरक्षित सफर होगा चुनौती
यह भी पढ़ें : भारत बना दुनिया का 7वां सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश
उन्होंने योगी सरकार को लेकर कहा कि योगी महाराज किसी की सलाह लेना नहीं चाहते हैं। अखिलेश ने कहा कि वक्त रहते ट्रेनें व बसों को चला देते तो मजबूरों की जान बच जाती। प्रवासी मजदूरों से किराया वसूलने पर भी सरकार पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने आगामी चुनाव को लेकर भी चुप्पी तोड़ी है और साफ कर दिया है वो इस बार चुनावी दंगल में अकेले ही उतरेगे लेकिन छोटे दलों के साथ तालमेल बैठाया जा सकता है। बता दें कि कोरोना काल में बीजेपी को सपा-बसपा के साथ-साथ कांग्रेस से भी कड़ी चुनौती मिल रही है। हाल के दिनों में कांग्रेस पार्टी यूपी में पहले से ज्यादा सक्रिय नजर आ रही है। प्रियंका गांधी लगातार यूपी सरकार को घेर रही है। प्रियंका की मौजूदगी से यूपी में अब राजनीति घमासान और तेज हो गया है।