जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बेला है. अखिलेश ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होने कहा कि मौजूदा सरकार लोकचंत्र को खत्म कर देगी.
बता दे कि अखिलेश यादव ने दावा किया है कि 2024 के चुवान में अगर भारतीय जनता पार्टी की जीत हुई तो वोट देने का अधिकार भी छिन सकता है.
अखिलेश यादव ने कहा, “अधिकार तो पहले ही छिन गए. जो संस्थाएं थीं, उन पर कब्ज़ा कर लिया गया.”उन्होंने कहा, “बीजेपी अगर 2024 में जीत गई तो वोट देने का अधिकार भी छिन जाएगा.”समाजवादी पार्टी प्रमुख ने बीजेपी सरकारों को हर मोर्चे पर नाकाम बताया. उन्होंने कहा कि ये सरकार बुनियादी सवालों को हल नहीं कर पाई है.
ये भी पढ़ें-मायावती ना एनडीए में न इंडिया में, तो किसे नफ़ा किसे नुक़सान
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, “कोई आंदोलन के लिए निकल रहा है तो लाठी मार रहे हैं आप. आवाज़ न उठे, इसके लिए लाठी चला रहे हैं. मौजूदा सरकार लोकतंत्र को ख़त्म करना चाहती है.
मुंबई में 31 अगस्त और 1 सितंबर को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक होने वाली है. शिवसेना इस बैठक की मेजबानी करेगी, जहां एकजुट विपक्ष द्वारा अपने न्यूनतम साझा कार्यक्रम का मसौदा तैयार करने की उम्मीद जताई जा रही है. विपक्षी गठबंधन की इसी बैठक के जवाब में अब NDA की बैठक भी होने जा रही है. गौर करने वाली बात ये है कि दोनों गठबंधन की ये बैठक मुंबई में एक तारीख को होगी.