जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होना है। ऐसे में बीजेपी दोबारा सत्ता में वापसी का सपना देख रही है हालांकि उसकी राह उतनी आसान नहीं है।दरअसल बीजेपी को रोकने के लिए अखिलेश यादव लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में लगे हुए है।
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजऱ समाजवादी पार्टी लगातार छोटे दलों से गठबंधन करती जा रही है। अब तक सपा के साथ गठबंधन में जयंत चौधरी की रालोद, ओमप्रकाश राजभर की सुभासपा जैसे कई छोटे दल आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें : इमरान खान को हुकूमत से बेदखल कर सकती है पाकिस्तान की सेना
यह भी पढ़ें : मुम्बई पुलिस ने शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी को भेजा नोटिस
उधर जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे नेताओं का पाला बदलना भी शुरू हो गया है। कई पुराने चेहरे घर वापसी की राह तलाश रहे हैं। अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा दावा कर दिया है।
समाजवादी सरकार बनाएं जन संदेश यात्रा। pic.twitter.com/0ao5jrV5JQ
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) December 6, 2021
उन्होंने अपने दावे में कहा है कि समाजवादी पार्टी में जो आना चाहे स्वागत है। इस दौरान उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बीजेपी के लोग हमारे संपर्क में हैं, लेकिन उन्हें हम शामिल नहीं करेंगे। बता दें कि ओम प्रकाश राजभर ने इसी तरह का दावा किया था।
इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी पर तंज कसते हुए कहा कि योगी जी एक दिन में 24 घंटे काम करते हैं. हमें इस पर कोई संदेह भी नहीं है लेकिन क्योंकि वह 24 घंटे काम करते हैं इसलिए इतनी बेरोजगारी है और व्यापारियों के साथ-साथ किसानों और युवाओं को संकट का सामना करना पड़ रहा है. कमाई आधी हो गई है और महंगाई दोगुनी हो चुकी है। दूसरी ओर हालांकि चुनाव को लेकर भाजपा कमर कस चुकी है। बीजेपी शीर्ष नेतृत्व से लेकर कार्यकर्ता तक माहौल अपने पक्ष में बनाने के लिए जुटे हुए हैं।