जुबिली न्यूज डेस्क
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर तीखा बयान दिया। कहा, “महाकुंभ कोई शब्द नहीं है, यह सिर्फ नाम का आयोजन था।” अखिलेश ने आरोप लगाया कि आयोजन के नाम पर ज्यादा पैसा निकालना था। उन्होंने कहा, “144 वर्ष की बात कहकर जनता को गुमराह किया गया।”
https://twitter.com/bstvlive/status/1891406510707900532
सपा मुखिया ने आगे कहा किस तारीख से ये तैय करे … हमारे हिंदू धर्म में नक्षत्र और समय दो इंपोटेंट है.. जो शदियो से होता आया है. कब घरती बनी कब स्टार बने कब से प्लेनेट हैं ये बीजेपी वालों को सब पता है. ये मनमानी करते हैं जो वो कहे वही करों वही स्वीकार करों….