जुबिली न्यूज डेस्क
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खुद को मिली गोली मारने की धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर वो कमजोर दिल के होते, तो आजमगढ़ जैसे संवेदनशील इलाके में आ ही नहीं पाते।
अखिलेश ने कहा, “आज लोग हमें गोली मारने की धमकी दे रहे हैं। सरकार बताएं कि ऐसे लोगों पर क्या कार्रवाई हो रही है? लगता है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ही ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रहे हैं।”
इतिहास पर सवालों से बचें
रामजी लाल सुमन और इंद्रजीत सरोज के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने कहा कि उन्होंने बयान नहीं सुना है, लेकिन वो सभी सपा नेताओं से अपील करते हैं कि वे ऐसा कुछ भी न कहें जिससे समाज में तनाव फैले।
अखिलेश ने कहा, “मैं सभी समाजवादियों से कहूंगा कि इतिहास की बातें न करें, जिनसे कोई सकारात्मक बात न निकले। संविधान ही हमारा सबसे बड़ा सम्मान है। बाबा साहब ने हमें जो अधिकार दिए हैं, वही हमारे लिए सबसे बड़ा हथियार हैं।”
बीजेपी की हार और पीडीए की एकजुटता का जिक्र
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि बीजेपी की हार के बाद जनता ने दिखा दिया है कि लोकतंत्र में वोट की ताकत क्या होती है। समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिलीं और यह साफ संदेश है कि संविधान के साथ जनता खड़ी है।
उन्होंने कहा, “हमारा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) गठजोड़ मजबूत हुआ है और बलिया, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर जैसे जिलों की जनता ने लोकतंत्र की रक्षा में हमारा साथ दिया। हम इस संघर्ष को और आगे ले जाएंगे।”
ये भी पढ़ें-चीन ने बोइंग पर कसा शिकंजा, अमेरिकी जेट की डिलीवरी पर लगाई रोक
हज कोटा बढ़ाने पर बोले अखिलेश
हज कोटा बढ़ाने के फैसले का स्वागत करते हुए अखिलेश ने कहा, “ये अच्छी बात है। सभी को अपने धार्मिक कार्यों की स्वतंत्रता मिलनी चाहिए।”