Wednesday - 30 October 2024 - 2:15 AM

अखिलेश बोले- ये “सबका विश्वास” के नारे के साथ विश्वासघात है

न्‍यूज डेस्‍क

पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से चल रही जंग के बीच लघु उद्योगो को राहत पहुंचाते हुए 20 लाख करोड़ के पैकेज का एलान कर दिया है। बताया जा रहा है कि इसके जरिए एमएसएमई में सुधार होगा। लेकिन लॉकडाउन के वजह से पिछले 50 दिनों से बेरोजगार श्रमिकों के सामने अभी भी दो वक्‍त की रोटी की समस्‍या बनी हुई है।

ये भी पढ़े: घर लौट रहे प्रवासियों ने बढ़ाई सरकार की चिंता

ये भी पढ़े: राहत के साथ लॉकडाउन-4 की तैयारी

रोजगार नहीं होने और दो वक्‍त की रोटी नसीब न होने की वजह से ये गरीब अपने घर जाने को मजबूर हैं। अब पीएम मोदी ने राहत पैकेज का एलान कर दिया है तो सबके मन यही सवाल है कि इस राहत पैकेज से उनका फायदा होगा। इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

यूपी के पूर्व सीएम ने ट्वीट करके कहा कि ये सच है कि बुनियाद कभी दिखती नहीं पर ये नहीं कि उसे देखना भी नहीं चाहिए, जिन ग़रीबों के भरोसे की नींव पर आज सत्ता का इतना बड़ा महल खड़ा हुआ है, ऊँचाईयों पर पहुँचने के बाद, संकट के समय में भी उन ग़रीबों की अनदेखी करना अमानवीय है।
ये “सबका विश्वास” के नारे के साथ विश्वासघात है।

अखिलेश यादव ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि

पहले 15 लाख का झूठा वादा और अब 20 लाख करोड़ का दावा… अबकी बार लगभग 133 करोड़ लोगों को 133 गुना बड़े जुमले की मार… ऐ बाबू कोई भला कैसे करे एतबार… अब लोग ये नहीं पूछ रहे हैं कि 20 लाख करोड़ में कितने ज़ीरो होते हैं बल्कि ये पूछ रहे हैं उसमें कितनी गोल-गोल गोली होती हैं. 

बता दें कि कोरोना और लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश को संबोधित किया था। इस दौरान उन्होंने लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। पुराने पैकेज मिलाकर ये कुल 20 लाख करोड़ का पैकेज है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com