न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधान बंदी बताते हुए कन्नौज में उनका स्वागत किया है। साथ ही पीएम मोदी से आग्रह किया है कि सौहार्द की सुगंध बंद न करें!
अखिलेश ने ट्वीट किया है कि
‘विकास’ पूछ रहा है: पता चला क्या ‘प्रधान बंदी’ जी कन्नौज आ रहे हैं? देश में नोटबंदी, प्रदेश में काम बंदी, कन्नौज में बनते हुए पर्फ़्यूम पार्क व आलू की मंडी की बंदी और लैंड करते समय आँख की बंदी जिससे कि कहीं ‘एक्सप्रेस वे’ न दिख जाए. स्वागत व आग्रह सौहार्द की सुगंध बंद न करें!
गौरतलब है कि अखिलेश यादव की पत्नी और गठबंधन से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव कन्नौज से मौजूदा सांसद हैं। कुछ दिन पहले गठबंधन के नेताओं ने कन्नौज में महारैली की थी, जिसमें अखिलेश यादव के साथ बसपा सुप्रीमो मायावती और आरएलडी प्रमुख अजीत सिंह शामिल हुए थे।
बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह तीन घंटे में की तीन विजय संकल्प रैलियों को संबोधित करेंगे। ये रैलियां कन्नौज, हरदोई और सीतापुर में होंगी।
मोदी शनिवार की सुबह नौ बजे कन्नौज से रैली का आगाज करेंगे। यहां डीएन कालेज के निकट अन्नपूर्णा मेला मैदान, तिर्वा में पहली जनसभा को संबोधित करने के बाद वे 11 बजे हरदोई के सीएसएन पीजी कालेज और फिर दोपहर 12 बजे सीतापुर में आरएमपी इंटर कालेज के सामने मिलिट्री ग्रास फार्म मैदान में रैली को संबोधित करेंगे।
हरदोई में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्र नाथ पांडेय भी उनके साथ रहेंगे जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कन्नौज और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सीतापुर में मोदी के साथ मंच साझा करेंगे।