न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने कन्नौज बस हादसे के घायल हुए पीड़ितों से अस्पताल में जाकर उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने अस्तपाल में पीड़ित के पास खड़े डॉक्टर को वहां से यह कहकर भगा दिया कि तुम एक बहुत छोटे कर्मचारी हो, बाहर भाग जाओ यहां से।
बता दें कि अखिलेश यादव अस्पताल में पीड़ित से घटना की जानकारी ले रहे थे तभी वहां खड़े डॉक्टर ने कुछ कहा। इससे पहले कि डॉक्टर अपनी बात पूरी कर पाते अखिलेश ने उन्हें बीच में रोकते हुए कहा, “तुम मत बोलो, तुम सरकारी आदमी हो। हम जानते हैं क्या होती है सरकार। इसलिए मत बोलो क्योंकि तुम सरकार के आदमी हो। तुम्हें नहीं बोलना चाहिए।”
अखिलेश ने आगे कहा, “तुम सरकार का पक्ष नहीं ले सकते। तुम बहुत छोटे कर्मचारी हो। आरएसएस के हो सकते हो, बीजेपी के हो सकते हो, लेकिन मुझे नहीं समझा सकते।” इसके बाद अखिलेश ने उन्हें बाहर भगाते हुए कहा, “एक दम दूर हो जाओ यहां से, बाहर भाग जाओ यहां से।”
इस दौरान अखिलेश यादव दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर बस के अंदर जलकर हुई मौतों पर गहरा शोक जताया और पुष्प चढ़ाकर मृतक लोगों की आत्मा की शान्ति के लिए श्रद्धांजली अर्पित की।
इसके बाद उन्होंने एक प्रेसवार्ता के दौरान योगी सरकार पर सीधा निशाना साधते हुए बस मालिक और उसके ड्राइवर को बीजेपी कार्यकर्ता करार देते हुए बचाने की बात भी कही।
अखिलेश यादव ने कन्नौज बस हादसे मामले में कहा कि हमने कई लोगों से पूछा कितने लोग थे बस के अंदर जो यात्री हैं वो बता रहे हैं 80 से ज्यादा लोग थे बस के अंदर। सरकार बस में सवार यात्रियों की संख्या छुपा रही है। सरकार मोबाइल सिस्टम के जरिए जाने के बस के अंदर कितने लोग थे। क्योंकि हर व्यक्ति के पास मोबाइल तो होगा ही।