जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के प्रयागराज में छात्र यूपी लोकसेवा आयोग के दफ्तर के बाहर प्रदर्श कर रह् है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं. खबरो कि मानें तो कल प्रयागराज आएंगे. वह सुबह 11 प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पर प्राइवेट प्लेन से उतरेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए फूलपुर के रूदापुर गांव जाएंगे. अखिलेश यादव का प्रयागराज दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब एक ओर फूलपुर में उपचुनाव भी है.
जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे फूलपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. अखिलेश यादव जनसभा स्थल पर तकरीबन डेढ़ घंटे रहेंगे. वहां से हेलीकॉप्टर के जरिए वापस एयरपोर्ट आएंगे.
छात्रों के आंदोलन में हो सकते हैं शामिल
अखिलेश यादव लोक सेवा आयोग के खिलाफ चल रहे प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन में शामिल होने के लिए भी जा सकते हैं. हालांकि इस बारे में अभी कोई कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है. अगर अखिलेश यादव छात्रों के आंदोलन में शामिल होने की कोशिश करेंगे तो पुलिस उन्हें रोक सकती है .
ये भी पढ़ें-भारत के पास दुनिया को आत्मिक शांति की राह दिखाने की शक्ति
अखिलेश यादव और उनकी समाजवादी पार्टी छात्रों के इस आंदोलन का लगातार समर्थन कर रही है.अगर अखिलेश यादव प्रदर्शन में शामिल नहीं होते हैं तो भी वह मंच से यहां के छात्रों के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की कोशिश करेंगे.
इन सबके बीच प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन पर यूपी लोक सेवा आयोग की पूर्व सदस्य डॉ० सबिता अग्रवाल का बयान सामने आया है. उन्होंने नॉर्मलाइजेशन को छात्रों के हित में बताते हुए उसे जरूरी करार दिया है.