जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी में उपचुनाव के लिए मतदान के बीच प्रेस वार्ता कर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि बूथ पर डटे रहें. अखिलेश ने कहा कि अगर आपको वोट देने से रोका जा रहा है तो एक बार नहीं कई बार जाएं और वोट दाल कर आएं.
पुलिस कहीं भी वोट डालने से मना नहीं कर सकती, चेक नहीं कर सकती id . ये बेईमानी कर रहें हैं. दिल्ली और इनके डिप्टी दोनों इनके खिलाफ हैं. ये डर रहें यहीं क्यूंकि इनका सिंघासन हिल गया है.
कन्नौज सांसद ने कहा कि इस चुनाव का परिणाम तो हमारे ही हिस्से में आएगा. लेकिन न्यायलय ऐसी अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे जो बेईमानी कर रहें हैं, उनकी नौकरी उनका सम्मान सब छीन जायेगा. इनकी ज़िन्दगी बर्बाद कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-हॉस्टल के बाथरूम में मिला हिडेन कैमरा, छात्राओं ने जमकर किया हंगामा
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि आप को भी कपड़े उतार कर पीटेंगे. आपको याद होगा पत्रकार को पीटा था इन्होने. अगर ऐसे ही करेंगे तो बीजेपी के वोटर भी वोट डालने नहीं निकलेंगे. मेरी अपील है वोट डालने जाएं, जो अधिकारी परेशान करे उनका वीडियो बना कर हमें भेजें. अगर एक बार पुलिस वापस कर दें आपको तो आप दुबारा जाएं. मेरी अपील है ये बेईमान अधिकारी तुरंत हटाया जाए.