Friday - 3 January 2025 - 11:41 AM

अखिलेश यादव भी दिलजीत दोसांझ के फैन, सिंगर के लिया किया ये काम

जुबिली न्यूज डेस्क

पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है तब से सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर दिलजीत दोसांझ का एक वीडियो शेयर कर पंजाबी सिंगर के हेटर्स को करारा जवाब दिया है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा-“नये जमाने और नयी पीढ़ी की अपनी एक अलग थिरकन होती है, अपनी अलग धड़कन होती है क्योंकि उनमें आशा और प्रगति की भावना होती है. सकारात्मक लोग उनकी ऊर्जा और उत्साह से सच में प्रेरणा लेते हैं.

कुछ लोग दिखावे के लिए ही सही, इनका साथ देते दिखते हैं; लेकिन जो लोग घोर रूढ़िवादी होते हैं या किसी ‘एहसास-ए-कमतरी’ के शिकार होते हैं, वो युवा पीढ़ी की प्रचलित संस्कृति और आधुनिकता के घोर विरोधी होते हैं, ऐसे लोगों की सोच उनके वचन और विनाशात्मक गतिविधियों में दिखाई देती है. गीत-संगीत की सरहद नहीं होती, न ही बाड़े!”

बता दें कि पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ अपने गानों को लेकर भी कई बार चर्चाओं में रहे हैं और उन्हें इसके लिए कई बार नोटिस भी मिला है. साल 2024 में दिलजीत दोसांझ भारत में अपने दिल लुमिनाटी टूर पर रहे और उन्होंने कई शहरों में अपने कंसर्ट किए. दिलजीत के दिल लुमिनाटी इंडिया टूर’ का आगाज 26 अक्टूबर को नई दिल्ली से हुआ था और इसका समापन लुधियाना में हुआ.

ये भी पढ़ें-ठंड़ का कहर जारी, ताजमहल का दीदार हुआ मुश्किल

पीएम मोदी दिलजीत को लेकर कही ये बात

पीएम नरेंद्र मोदी ने इंस्टाग्राम पर दिलजीत से हुई मुलाकात का एक वीडियो शेयर कर लिखा-“एक बहुत ही यादगार बातचीत, दिलजीत दोसांझ के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण हैं. हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के जरिये जुड़े हुए हैं.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com