जुबिली स्पेशल डेस्क
समाजवादी पार्टी के नेता अब्बास हैदर ने लखनऊ के ताज होटल में एक भव्य इफ्तार पार्टी का आयोजन किया, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव विशेष रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सपा नेता, समाजसेवी और मुस्लिम धर्मगुरु भी उपस्थित रहे।
इफ्तार के दौरान अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “यूपी में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, लेकिन यहां के हालात पूछने वाला कोई नहीं है। केवल भगवा वस्त्र पहन लेने से कोई योगी नहीं बन जाता।”
अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “यूपी में इस समय ‘तीस मार खां’ सरकार चल रही है। कोई भी सवाल पूछो, तो जवाब तीस में ही आता है। महाकुंभ समाप्त होने के बाद भी प्रयागराज में थानों और सार्वजनिक स्थलों पर हजारों परिवार अपने बिछड़े हुए परिजनों की तस्वीरें लगाए हुए हैं। केवल भगवा पहन लेने से कोई योगी नहीं बनता, बल्कि विचारों से योगी होना जरूरी है।”
एक इफ़्तार – सबके साथ! pic.twitter.com/q1b7jZ8luA
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 29, 2025
इस इफ्तार पार्टी में शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फजले मन्नान, मौलाना सैफ अब्बास और मुफ्ती इरफान मिया फिरंगी महली भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।