जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र में बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर सपा विधायकों ने जोरदार हंगामा किया, जिसके बाद सत्र को अनिश्चिकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि ये सरकार सवालों का जवाब देना नहीं चाहती है इसलिए इस तरह की खराब भाषा बोली गई ताकि सदन स्थगित हो जाए.
सपा अध्यक्ष ने यूपी विधानसभा में मचे हंगामे को लेकर कहा कि हमारे विधायक सरकार से पूरा जवाब चाहते थे लेकिन, सरकार जवाब नहीं देना चाहती. इनको जवाब न देना पड़े इसलिए सत्तापक्ष ने खराब भाषा बोली ताकि सदन स्थगित हो जाए. हमारे विधायक चाहते थे कि सरकार का जवाब स्पष्ट आए चाहे किसान, स्वास्थ या बिजली जैसे सवाल हो लेकिन सरकार भागना चाहती है. इसलिए ऐसे काम कर रही है.
योगी सरकार पर लगाए आरोप-अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन, ये मनविधान पर चलने वाले लोग है लोकतंत्र में एकतंत्र चलाना चाहते हैं. ये तानाशाही की तरफ ले जाना चाहते हैं. जो क्षेत्रीय दल है दो जमीनी मुद्दे हैं उनसे ध्यान हटाकर ये देश के बड़े-बड़े मुद्दों पर बात करके पूरे देश पर कब्जा करना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-अरविंद केजरीवाल ने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को क्यों लिखा पत्र
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर पिछड़े, गरीब और दलितों के लिए भगवान हैं और उन्हें भगवान की तरह उन्हें पूजते हैं. आज भी अगर आप गांव-गांव जाएंगे तो उनके कैलेंडर और तस्वीरें मिल जाएंगी. उन्हें लोग पूजते हैं बीजेपी के लोग पिछड़ो, दलितों, आधी आबादी और अल्पसंख्यकों से नफरत करते हैं. उन्होंने पीडीए के लोगों को हक छीना है. पीडीए के लोग ही उन्हें भगवान मानते हैं मैं विधायकों को धन्यवाद देता हूं कि बाबा साहेब के सम्मान में वो इस तरह निकले.