जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के सियासी बयानों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. लखनऊ में सपा कार्यालय में नोटबंदी के दिन जन्म लिये खजाँची का जन्म दिन मनाने के लिये पार्टी नेता एकजुट हुए.
बता दे कि इस दौरान अखिलेश ने कहा कि खजांची जितना बड़ा होता जा रहा है उतना ही बड़ा नोट बंदी की नाकामी सामने आ रही है. नोटबंदी केवल दिखावटी रहा.
सीएम योगी के बयानों के संदर्भ में अखिलेश ने कहा कि अब उनकी भाषा बदल गई है. मन की कुटीलता ही वचन की कटुता बनती है. जिन्होंने अपने पर से मुक़दमे हटाये हों वो जितना कम बोलेंगे उतनी उनकी सचाई छुपी रहे.
पूर्व सीएम ने कहा कि एनकाउंटर वाली सरकार का काउंटडाउन शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत उपचुनाव से हो जाएगी. सपा नेता ने कहा कि ये लोग अधिकारियों के दम पर चुनाव जीतना चाहते हैं लेकिन जनता ही इनके खिलाफ है.
सीएम ने सपा को बताया महिला विरोधी
सीएम योगी ने भी शु्क्रवार को गाजियाबाद में जनसभा के दौरान सपा पर निशाना साधा, सीएम ने सपा को को युवा और महिला विरोध बताते हुए कहा कि जो पार्टी विकास युवा और महिला विरोधी हो उसे चुनाव जीतकर जाना चाहिए क्या? जिन महा पुरुषों ने दलितों के उत्थान के लिए काम किया उनको भी लेकर समाजवादी पार्टी ने क्या-क्या कहा वो आप जानते हैं. हमारी सरकार ‘सबका साथ सबका विकास’ लेकिन तुष्टिकरण किसी का नहीं के साथ चलती है. आज यहां विकास दिख रहा है लेकिन, 10 साल पहले यहां अपराध और गंदगी नजर आती थी.