जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर में लूट कांड मामले में एक और एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया दी है. सुल्तानपुर लूट कांड में इससे पहले भी हुए एक एनकाउंटर पर सवाल उठाने वाले अखिलेश ने अनुज प्रताप सिंह के मारे जाने पर दुःख जताया है.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. सोशल मीडिया साइट एक्स पर अखिलेश ने लिखा- सबसे कमज़ोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं. किसी का भी फ़र्ज़ी एनकाउंटर नाइंसाफ़ी है. सपा चीफ ने लिखा कि हिंसा और रक्त से उप्र की छवि को घूमिल करना उप्र के भविष्य के विरूद्ध एक बड़ा षड्यंत्र है. आज के सत्ताधारी जानते हैं कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे.
इसीलिए वो जाते-जाते यूपी में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि यूपी में कोई प्रवेश-निवेश ही न करे. उप्र की जागरूक जनता ने जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराया है, भाजपाई उसी का बदला ले रहे हैं. उन्होंने लिखा- जिनका ख़ुद का कोई भविष्य नहीं होता, वही भविष्य बिगाड़ते हैं. निंदनीय!
ये भी पढ़ें-किरण राव की ‘लापता लेडीज़’ पहुंची ऑस्कर, 29 फिल्मों में से चुनी गई
मृतक की बहन ने क्या कहा?
मृतक अनुज की बहन अमीषा ने भी एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि ये कानून वास्तव में अंधा है कोई इंसाफ नहीं मिल रहा है. 35 से 40 मुकदमे वाले खुलेआम घूम रहे है. मेरा भाई निर्दोष था उसको एनकाउंटर में मारा गया.सरकार का एनकाउंटर करने का रवैया ठीक नहीं है. अमीषा ने कहा कि डकैती कांड में शामिल सभी 14 लोगों का एनकाउंटर होना चाहिए. सजा देने का काम कोर्ट का है एसटीएफ का नहीं मेरे भाई को विपिन सिंह और विनय शुक्ला ने फंसाया है. परिजनों ने कहा कि अनुज सरल स्वभाव का था .