जुबिली न्यूज डेस्क
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की हार के बाद इंडिया अलायंस की वर्तमान स्थिति पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह इंडिया गठबंधन को और मजबूत करने की कोशिश करेंगे। कन्नौज सांसद ने यह भी कहा कि गठबंधन को एक नई दिशा में सोचने की जरूरत है और हरियाणा, महाराष्ट्र और दिल्ली में मिली हार से सबक लिया जाएगा।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महाकुंभ में अव्यवस्थाओं पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं मिलनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने आरोप लगाया कि सरकार ने प्रचार में भारी खर्च किया और इमेज सुधारने के लिए कई एजेंसियों को हायर किया, जबकि कुंभ एक धार्मिक और पुण्य के अवसर के रूप में आयोजित किया जाता है, न कि इमेज बनाने के लिए। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में जिम्मेदारी मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार की है। अखिलेश ने आरोप लगाया कि लोग तीन दिन तक गाड़ियों में और सड़कों पर रहे, जबकि प्रयागराज के लोग हाउस अरेस्ट में थे।
ये भी पढ़ें-फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने के बाद भारत के पीएम मोदी ने जानें क्या कहा?
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिहार में ट्रेनों में तोड़फोड़ की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वाराणसी में इंजन में लोग चढ़ गए और वहां कोई उचित तैयारी नहीं थी, केवल प्रचार की तैयारी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भगदड़ में कई लोगों की जान चली गई, लेकिन सरकार आज तक सही आंकड़ा नहीं बता पा रही है।
ये भी पढ़ें-महाकुम्भ में स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार !
यह डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “यह डबल इंजन नहीं, डबल ब्लंडर की सरकार है।” उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राष्ट्रपति या कैबिनेट यात्रा करें, तो सरकार की जिम्मेदारी बनती है। अखिलेश ने यह भी कहा कि सरकार दावा कर रही है कि 10 हजार करोड़ खर्च किए गए हैं, लेकिन डबल इंजन की सरकार को दिल्ली से बजट लेना चाहिए था। उन्होंने महाकुंभ के आयोजन पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के इंतजाम का दावा किया था, लेकिन पहले स्नान में ही व्यवस्था की पोल खुल गई।