स्पेशल डेस्क
लखनऊ। मुलायम सिंह यादव अभी बीमार है लेकिन वह चाहते हैं कि सपा का कुनबा फिर एक हो। इसके बाद से वह लगातार सपा के पुराने नेताओं से मिल रहे थे लेकिन इसी दौरान मुलायम की अचानक तबियत खराब हो गई। इसके बाद आनन-फानन में मुलायम का हालचाल लेने के लिए कई लोग मुलायम के आवास पर पहुंचे थे लेकिन सबसे बड़ी बात थी कि इस दौरान योगी के साथ-साथ अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव भी पहुंचते थे। इसी बीच ये भी कयास लगाया जाने लगा कि सपा में दोबारा शिवपाल की इंट्री होने जा रही है लेकिन ये सिर्फ केवल कयास लगाये जा रहे हैं।
इसका संकेत तब मिला जब सोमवार को अखिलेश ने मुलायम की हालचाल वाली फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की लेकिन इस फोटो में केवल योगी नजर आ रहे थे। अखिलेश ने शिवपाल यादव को इस फोटो से गायब कर दिया था और उन्होंने शिवपाल वाली फोटो शेयर नहीं की।
इतना ही नहीं इसमें कोई जिक्र भी नहीं किया। उधर शिवपाल यादव भी सपा में लौटने को तैयार नहीं है। इस वजह से अपनी पार्टी प्रसपा को मजबूत करने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं। मुलायम चाहते हैं कि दोबारा सपा को जिंदा करने के लिए शिवपाल की पार्टी को जरूरत है लेकिन अखिलेश इसके लिए शायद तैयार नहीं है।