स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में दोबार अपनी पार्टी को जिंदा करने में लगे अखिलेश यादव ने कड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश व जिला स्तर पर सभी युवा व जिला कार्यकारिणी को भंग कर दिया है। सपा से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव नये सिरे से सपा को फिर खड़ा करना चाहते हैं।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने तत्काल प्रभाव से प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल को छोड़कर, समाजवादी पार्टी की राज्य एवं ज़िला कार्यकारिणी सभी प्रकोष्ठ सहित भंग कर दी है ।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 23, 2019
अखिलेश ने शुक्रवार को एक अहम बैठक की और फिर कार्यकारिणी को भंग को करने का फैसला किया है। अखिलेश ने इस फैसले में सबसे अहम बात यह है कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम को नहीं हटाया है यानी वह अपने पद पर बने रहेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने तत्काल प्रभाव से समाजवादी पार्टी के सभी युवा संगठनों, छात्र सभा, महिला संगठन एवं सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष , प्रदेश अध्यक्ष,सहित राष्ट्रीय ,राज्य कार्यकारिणी भी भंग की गई है।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) August 23, 2019
उधर सपा से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की मुलाकात हुई और दोनों ने कुछ अहम मुद्दों पर चर्चा की है।