न्यूज़ डेस्क।
लोकसभा में तीन तलाक पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने सदन की अध्यक्षता कर रहीं बीजेपी सांसद रमा देवी को लेकर गुरुवार को सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। आजम खान की इस अमर्यादित टिप्पणी के बाद सदन में भारी हंगामा देखने को मिला।
आजम खान कि इस टिप्पणी के बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने समाजवादी पार्टी के सांसद से फौरन माफी मांगने को कहा। केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अपनी इस टिप्पणी के लिए आजम खान माफी मांगे।
हालांकि, आजम खान ने विवाद को तूल पकड़ता देख सफाई दी और कहा कि मैंने यह कहा था कि आप मेरी प्यारी बहन हो। उन्होंने कहा कि अगर मैनें असंसदीय बात बोली हो तो इस्तीफा देने को तैयार हूं। उसके बाद आजम खान सदन से वॉक आउट कर गए।
वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी सांसद आजम खान के सदन में बचाव किया। अखिलेश ने कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगता है कि खान जी की यह अनादर करने की मंशा रही होगी। अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान ने कुछ भी ऐसा नहीं कहा जिससे चेयर का अपमान हुआ हो, हालांकि अखिलेश ने भी कुछ ऐसा कह दिया जिसे बाद में सदन की कार्यवाही से हटाना पड़ा।
बता दें कि आजम खान इससे पहले राज्यसभा में थे, इसी बार वह लोकसभा चुनाव जीतकर सदन पहुंचे हैं। लेकिन सदन में बोलने खड़े हुए तो विवाद हो गया। इन दिनों आजम खान अपने ऊपर लगातार हो रही FIR को लेकर चर्चा में हैं।
यह भी पढ़ें : चन्द्रशेखर की किताब के बहाने नेहरू परिवार पर निशाने का हिट मंत्र
यह भी पढ़ें : नहीं थम रही आजम खान की मुश्किलें, लगा जुर्माना
यह भी पढ़ें : बिगड़ैल नेताओं से किनारा क्यों नहीं कर रही बीजेपी