जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पांच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा जरूर कर रहे हैं लेकिन ये कितना सच होगा ये तो आने वाला वक्त बतायेगा।
दूसरी ओर पांच राज्यों में से सबसे ज्यादा अगर किसी राज्य की चर्चा हो रही थी तो वो पश्चिम बंगाल की । पश्चिम बंगाल में चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है जबकि तृणमूल कांग्रेस दोबारा सत्ता में लौटने का सपना देख रही है। हालांकि बीजेपी ममता को रोकने के लिए नई रणनीति बनाने में जुटी हुई है।
आलम तो यह है कि बीजेपी के शीर्ष नेता एकाएक पश्चिम बंगाल में काफी सक्रिय हो गए है। उधर तृणमूल कांग्रेस एक बार फिर ममता के चेहरे पर जनता के बीच जा रही है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी को हम अपना समर्थन देंगे और हम आपसे भी अपील करते हैं कि इन (बीजेपी) नफरत फैलाने वालों को हराये। भाजपा ने नफरत फैलाकर उत्तर प्रदेश का चुनाव जीता है: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव pic.twitter.com/agAbHdHWcF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 18, 2021
तृणमूल कांग्रेस को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने का बड़ी घोषणा की है।
उन्होंने यह बात मीडिया के एक कार्यक्रम में कही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और पार्टी के तमाम कार्यकर्ता चुनावों में टीएमसी के लिए प्रचार करेंगे।
ये भी पढ़े : अपने मंत्री की वजह से नई मुसीबत में फंसी येदियुरप्पा सरकार
ये भी पढ़े : क्या है राकेश टिकैत का नया फॉर्मूला?
ये भी पढ़े : डीजीपी के खिलाफ शिकायत में महिला आईपीएस ने कहा-मेरा हाथ चूमा और…
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी को हम अपना समर्थन देंगे और हम आपसे भी अपील करते हैं कि इन (बीजेपी) नफरत फैलाने वालों को हराये।
ये भी पढ़े : ‘पति की गुलाम या सम्पत्ति नहीं है पत्नी जिसे पति के साथ जबरन रहने को कहा जाए’
ये भी पढ़े : तो इस वजह से सांसद के बेटे ने खुद पर चलवाई गोली
भाजपा ने नफरत फैलाकर उत्तर प्रदेश का चुनाव जीता है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने यहां तक कहा दिया है कि बंगाल में टीएमसी की जीत जीत सपा की जीत होगी।
अखिलेश ने एक बार फिर यूपी में अपनी सरकार बनाने का दावा जरूर किया है। उन्होंने कहा था कि किसान बीजेपी सरकार को सड़क पर ले आएंगे और ये सरकार जाएगी तभी लोकतंत्र बचेगा।