Saturday - 9 November 2024 - 12:52 AM

अखिलेश की बेटी क्यों पहुंची घंटाघर प्रदर्शन में

स्पेशल डेस्क

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ शहर में सीएए के विरोध में शाहीन बाग के तर्ज पर हुसैनाबाद घंटाघर पर हो रहा प्रदर्शन अब बड़ा रूप लेता नजर आ रहा है लेकिन बीते 18 जनवरी को यहां पर अचानक से माहौल पूरी तरह से बदल गया था। इतना ही नहीं जो प्रदर्शन कमजोर पड़ता दिख रहा था वो अचानक से दोबारा जिंदा हो गया है।

यह भी पढ़ें :सख्त होती सत्ता और देशभर में फैलता शाहीनबाग

दरअसल इस प्रदर्शन में बीते शनिवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की बेटी ने भी हिस्सा लेकर सबको चौंका दिया है।

हालांकि इस दौरान कुछ महिलाए अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव को पहचान नहीं सकी लेकिन जो लोग जानते थे उन्होंने फौरन उनका गर्म जोशी से स्वागत किया।

सोशल मीडिया पर टीना की यह फोटो तेजी से वायरल हो रही है लेकिन वायरल फोटो को लेकर अभी कोई कुछ नहीं बोल रहा है। असल में वो गई थी या नहीं, इसपर सवाल है।

यह भी पढ़ें :गैरराजनीतिक विरोध की मिसाल बनी शाहीनबाग की महिलाएं

भले ही इस प्रदर्शन में अखिलेश-मुलायम या फिर डिंपल यादव नहीं गई हो लेकिन हुसैनाबाद घंटाघर का प्रदर्शन सपा के रंग में रंगता नजर आया। प्रदर्शन के दौरान वहां का माहौल एकदम से बदल गया, मानो सपा का प्रतिनिधित्व खुद उनकी बेटी वहां पर कर रही थी।

यह भी पढ़ें  : VIDEO: सरकार के आगे नहीं झुकेंगी लखनऊ के शाहीन बाग की महिलाएं

इतना ही नहीं टीना ने वहां पर प्रदर्शन में हिस्सा लेने के साथ-साथ लड़कियों के साथ सेल्फी भी खिचवाईं। हालांकि उनकी मौजूदगी पर तमाम सवाल उठाया जा रहा है। कुछ लोगों का कहना है यह प्रदर्शन गैर राजनीतिक है। इस वजह से अखिलेश यादव की पार्टी से खुद उनकी पत्नी डिपंल यादव नहीं गई है।

यह भी पढ़ें : सीएए-एनआरसी : तानाशाह आकर जाएंगे, हम कागज नहीं दिखाएंगे 

उधर इस प्रदर्शन को सरकार खत्म कराने के लिए बल प्रयोग करने की तैयारी में है। इस विरोध प्रदर्शन को जनता का सहयोग भी खूब मिल रहा है लेकिन यह प्रदर्शन अब राजनीति रूप भी लेता नजर आ रहा है।

अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव के वहां पर पहुंचने से प्रशासन एक दम हैरान रह गया है। हालांकि वो 18 जनवरी को इस प्रदर्शन का हिस्सा थी लेकिन फोटो अब उनकी वायरल हो रही है।

गौरतलब हो कि विरोध प्रदर्शन को खत्म करने के लिए पुलिस अब एक्शन में नजर आ रही है। पुलिस ने इस मामले में सोमवार की रात को बड़ा कदम उठाते हुए मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटियों सुमैया और फौजिया को भी आरोपी बनाया गया है।

हालांकि पुलिस के सख्त रवैये के बावजूद महिलाओं पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। इसके साथ वहां पर लगातार महिलाए बड़े स्तर पर जुट रही है और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com